advertisement
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) बुधवार को अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की घोषणा कर सकते हैं. इस संबंध में एक संकेत मंगलवार को तब मिला, जब उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने चंडीगढ़ में अमरिंदर सिंह की प्रेस वार्ता के लिए मीडिया को आमंत्रित किया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसानों के मुद्दों को उनके हित में हल किया जाता है, तो उन्हें राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था की उम्मीद है.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक कि वह अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेते.
अमरिंदर ने एक ट्वीट में कहा,
कांग्रेस के भीतर महीनों की खींचतान के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined