मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपने करीबी वर्कर की अर्थी को दिया कंधा

स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपने करीबी वर्कर की अर्थी को दिया कंधा

शनिवार रात स्‍मृति ईरानी के एक करीबी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपने करीबी वर्कर की अर्थी को दिया कंधा
i
स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपने करीबी वर्कर की अर्थी को दिया कंधा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी अपने खास कार्यकर्ता की हत्या के बाद रविवार को अमेठी पहुंचीं. स्मृति ने मृतक सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा दिया और उनके परिजनों से भी मिलीं. इस दौरान वह काफी भावुक नजर आईं.

स्मृति के करीबी थे सुरेंद्र

सुरेंद्र ने स्मृति के चुनाव प्रचार अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. अमेठी के बरौलिया गांव में तीन बार प्रधान रह चुके सुरेंद्र ने उनके लिए जमकर प्रचार किया था. मृतक सुरेंद्र सिंह ने बेटे ने कहा, ''मेरे पिता स्‍मृति ईरानी के करीबी सहयोगी थे. उन्‍होंने दिन-रात चुनाव प्रचार किया था. स्‍मृति ईरानी के सांसद चुने जाने के बाद मेरे पिता ने विजय यात्रा भी निकाली थी. मुझे लगता है कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को ये बात अच्‍छी नहीं लगी. हमें कुछ लोगों पर शक है.''

यूपी सरकार में हड़कंप

अमेठी में हुई इस हत्या से पूरी यूपी सरकार हिली हुई है. बीजेपी की यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने इस पर नाराजगी जताई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा-

’पार्टी कार्यकर्ता की मौत अत्यंत दुखद है. वह परिश्रमी कार्यकर्ता थे. भले ही हत्यारे जमीन के भीतर क्यों ना छिपे हों, उन्हें पकड़ लिया जाएगा. इस घटना से पूरी अमेठी दुखी है.’’

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

इस बीच लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा:

‘’हमें पुरानी रंजिश का पता चला है. हम यह भी पता कर रहे हैं कि कहीं कोई राजनीतिक दुश्मनी तो नहीं थी. यूपी पुलिस की टीमें सघन जांच कर रही हैं. अब तक हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है. हमें इलेक्ट्राॉनिक सर्विलांस से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी मिले हैं.’’

उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि अगले 12 घंटे में हम हत्या की वजह का पता कर लेंगे. सभी संभावित पहलुओं को देखा जा रहा है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हत्या के वक्त घर के बाहर सो रहे थे सुरेंद्र


सुरेंद्र सिंह की हत्या अज्ञात बदमाशों ने शनिवार रात की. सुरेंद्र अपने घऱ के बाहर सो रहे थे जब बाइक सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की. घायल सुरेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. बता दें कि अमेठी के बरौलिया गांव को पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था. कांग्रेस की इस पुश्तैनी सीट पर इस बार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 May 2019,04:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT