मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP चुनाव: फ्री स्कूटी, किसान को मुफ्त बिजली, बीजेपी मेनिफेस्टो की 10 बड़ी बातें

UP चुनाव: फ्री स्कूटी, किसान को मुफ्त बिजली, बीजेपी मेनिफेस्टो की 10 बड़ी बातें

24 से घटकर 12 पन्नों का हुआ मेनिफेस्टो, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त कोचिंग का वादा

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूपी बीजेपी का मेनिफेस्टों की 10 बड़ी बातें</p></div>
i

यूपी बीजेपी का मेनिफेस्टों की 10 बड़ी बातें

बीजेपी ट्विटर 

advertisement

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया. कॉलेज जाने वाली मेधावी लड़कियों को फ्री में स्कूटी और महिलाओं को होली और दीपावली में 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने की बात कही गई. प्रतियोगी परीक्षा के लिए युवाओं को फ्री में कोचिंग का भी वादा किया गया. साल 2017 की तुलना में बीजेपी के मेनिफेस्टो में बहुत कुछ बदला है. जानते हैं मेनिफेस्टो की 10 बड़ी बातें क्या रहीं?

1- साल 2017 में बीजेपी के संकल्प पत्र में योगी आदित्यनाथ का चेहरा नहीं था. बल्कि पीएम मोदी और अमित शाह थे, उनके अलावा कवर इमेज पर राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, केशव प्रसाद मौर्य और उमा भारती थीं. लेकिन अबकी बार सबकी तस्वीर गायब है. जेपी नड्डा, स्वतंत्र देव सिंह, केशव प्रसाद मौर्य को आखिरी पन्ने पर जगह दी गई है.  

2- साल 2017 में बीजेपी का संकल्प पत्र 24 पन्नों का था, जिसमें 10 महत्वपूर्ण विषयों को रखा गया था. लेकिन अबकी बार संकल्प पत्र सिर्फ 12 पन्नों का ही है. हालांकि इस बार भी संकल्प पत्र में 10 विषयों को रखा गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3- महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए तक किया जाएगा. विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1500 रु. प्रतिमाह किया जाएगा. स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली लगभग 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर एसएचजी क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 लाख रु तक का ऋण न्यूनतम दर पर देने का वादा किया गया.

4- कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी दी जाएगी. 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाएगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे.

5- अगले 5 साल में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. 5 सालों में एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद को और मजबूत करेंगे.  गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा. देरी होने पर भुगतान के लिए मिलों से ब्याज वसूल करके गन्ना किसानों को ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा. 5000 करोड़ की लागत के साथ गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण करेंगे. स्थानीय मांग के अनुसार प्रदेश में नई सहकारी चीनी मिल स्थापित करने का वादा किया गया.

6- प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे. साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था करेंगे.

7-  निषादराज बोट सब्सिडी योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत मछुआरों को 1 लाख रुपए तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध कराएंगे. मछली बीज उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए 25% तक की सब्सिडी दी जाएगी. 5000 करोड़ की लागत के साथ अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन शुरू करने का वादा किया गया, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे.

8-  प्रदेश के सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट स्थापित की जाएगी. लव जिहाद करने पर कम से कम 10 सालों की सजा और 1 लाख रुपए के जुर्माने का प्रबंध सुनिश्चित करेंगे. आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए देवबंद में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर का निर्माण पूरा किया जाएगा. मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में इसी तरह एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटरों का निर्माण किया जाएगा.

9- सभी ऑटो रिक्शा एवं टैक्सी चालकों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमान करने का वादा किया गया. वहीं दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने का वादा किया गया.

10- अयोध्या में श्री राम से संबंधित संस्कृति शास्त्रों एवं धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण यूनिवर्सिटी को स्थापित करने का वादा किया गया. बुजुर्ग संतों और पुजारियों-पुरोहितों के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए एक विशेष बोर्ड का गठन किया जाएगा. 10,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ नोएडा में ग्रैंड फिल्म सिटी का निर्माण पूरा करने का वादा किया गया. वहीं प्रदेश में शूट होने वाली हिंदी, भोजपुरी, अवधी और ब्रज भाषा की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए तक की नकद प्रोत्साहन राशि, बिजली, सब्सिडी एवं टैक्स सब्सिडी दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Feb 2022,01:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT