ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव: BJP का घोषणा पत्र-लड़कियों को फ्री स्कूटी,हर परिवार एक रोजगार का वादा

UP के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र में किसानों के लिए क्या?

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश विधानसभा ( UP Assembly Election 2012) के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में बीजेपी के घोषणापत्र 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' का विमोचन किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रु तक किया जाएगा

किसानों के लिए संकल्प पत्र में क्या?

स्नैपशॉट

अगले 5 साल में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.

5 सालों में एमएसपी पर गेहूं और धान की खरीद को और मजबूत करेंगे.

गन्ना किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान दिया जाएगा.

देरी होने पर भूगतान के लिए मिलों से ब्याज वसूल करके गन्ना किसानों को ब्याज सहित भूगतान किया जाएगा.

0

बीजेपी के 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में क्या?

स्नैपशॉट

5000 करोड़ की लागत के साथ गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत चीनी मिलों का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण करेंगे. स्थानीय मांग के अनुसार प्रदेश में नई सहकारी चीनी मिलें स्थापित करने का वादा.

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे. साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर उर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था करेंगे.

विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1500 रु. प्रतिमाह किया जाएगा.

निषादराज बोट सब्सिडी योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत मछुआरों को 1 लाख रुपए तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध कराएंगे. मछली बीच उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए 25% तक की सब्सिडी दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिलाओं के लिए वादा

स्नैपशॉट

मुफ्त स्कूटी और 60 से ज्यादा उम्र की महिलाओं को फ्री यात्रा

स्वंय सहायता समूह में काम करने वाली लगभग 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर एसएचजी क्रेडिट कार्ड के जरिए 1 लाख रु तक का ऋण न्यूनतम दर पर देने का वादा किया गया.

कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी दी जाएगी.

60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाएगी.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर परिवार में एक रोजगार या स्वरोजगार का वादा

स्नैपशॉट

बीजेपी ने कहा कि अगले 5 सालों में हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे.

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टैबलेट अथवा स्मार्टफोन बांटने का वादा.

हर ग्राम पंचायत में जिम एवं खेल मैदान स्थापित करने का वादा किया गया.

हर ब्लॉक में क्रिकेट ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी की स्थापना करने का वादा.

हर मंडल में कम से कम एक यूनिवर्सिटी सुनिश्चित करने का वादा किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का वादा

10,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ नोएडा में ग्रैंड फिल्म सिटी का निर्माण पूरा करने का वादा किया गया. वहीं प्रदेश में शूट होने वाली हिंदी, भोजपुरी, अवधी और ब्रज भाषा की फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए तक की नकद प्रोत्साहन राशि, बिजली, सब्सिडी एवं टैक्स सब्सिडी दी जाएगी.

ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को बीमा

स्नैपशॉट

सभी ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.

वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमान करने का वादा किया गया. वहीं दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने का वादा.

अयोध्या में श्री राम से संबंधित संस्कृति शास्त्रों एवं धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण यूनिवर्सिटी को स्थापित करने का वादा.

बुजुर्ग संतों और पुजारियों एवं पुरोहितों के समग्र कल्याण के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए एक विशेष बोर्ड का गठन किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें