मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्टिकल 370 के कारण रुका था कश्मीर में विकास? आंकड़े तो नहीं कहते

आर्टिकल 370 के कारण रुका था कश्मीर में विकास? आंकड़े तो नहीं कहते

अमित शाह ने संसद में कहा कि जहां देश एक ओर तरक्की कर रहा है, वहीं कश्मीर में लोग अभी भी गरीबी में जी रहे हैं

कृतिका गोयल
पॉलिटिक्स
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एनडीए सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद, ये बहस तेज हो गई है कि घाटी में विकास इसी आर्टिकल के कारण रुका हुआ था.

गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा कि जहां पूरा देश एक ओर तरक्की कर रहा है, वहीं जम्मू-कश्मीर में लोग अभी भी गरीबी में जी रहे हैं. शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 के कारण ही राज्य में कोई पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल नहीं था, हेल्थकेयर सिस्टम खराब था और शिक्षा के अधिकार से वहां के बच्चे वंचित थे.

इस बहस के संदर्भ में, ये प्वाइंट्स बता रहे हैं कि जम्मू और कश्मीर ने असल में कुछ पैरामीटर पर उतना बुरा प्रदर्शन नहीं किया है, जितना की दिखाया जा रहा है. कुछ मामलों में, जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन है.

हेल्थ इंडेक्स में जम्मू-कश्मीर का परफॉर्मेंस...

1. ओवरऑल हेल्थ इंडेक्स

नीति आयोग की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर ने ओवरऑल हेल्थ इंडेक्स में सुधार दिखाया है. 2014-15 में, कश्मीर का इस इंडेक्स में 11वां स्थान था, वहीं 2015-16 में ये 7वें नंबर पर पहुंच गया. इस इंडेक्स में सबसे कम रैंक बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की रही थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. शिशु मृत्यु दर

एसआरएस बुलेटिन के मुताबिक, किसी देश के हेल्थ स्टेट को बताने वाला इंडिकेटर, शिशु मृत्यु दर (IMR) 2017 में 33 (प्रति 1,000 जन्में बच्चों पर) था. जम्मू-कश्मीर में शिशु मृत्यु दर 23 था, जो राष्ट्रीय औसत से भी कम है, और कई दूसरे भारतीय राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर है. नागालैंड, गोवा और केरल इसमें सबसे बेहतर हैं.

(फोटो: श्रुति माथुर/द क्विंट)

3. जीवन प्रत्याशा दर

सेंसस ऑफ इंडिया के मुताबिक, जन्म के दौरान जीवन प्रत्याशा दर - जो 1970-75 में 49.7 साल था, वो 2012-1 में 68.7 साल हो गया. जम्मू-कश्मीर में जन्म के दौरान जीवन प्रत्याशा दर 73.5 साल है, जो कि राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है.

(फोटो: श्रुति माथुर/द क्विंट)

पर कैपिटा नेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट

जम्मू और कश्मीर में 2016-17 के लिए पर कैपिटा नेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (वर्तमान रेट पर) 78,163 रुपये था, जो कि बाकी कई राज्यों से बेहतर है.

(फोटो: श्रुति माथुर/द क्विंट)

गरीबी रेखा से नीचे कितने प्रतिशत लोग?

योजना आयोग के मुताबिक, 2011-2012 में भारत का गरीबी इंडेक्स 21.9 प्रतिशत था, जबकि जम्मू और कश्मीर में ये 10.35 प्रतिशत था.

(फोटो: श्रुति माथुर/द क्विंट)

बेरोजगारी डेटा

CMIE के मुताबिक, जुलाई 2019 महीने जम्मू-कश्मीर का बेरोजगारी डेटा 17.4 प्रतिशत रहा.

(फोटो: श्रुति माथुर/द क्विंट)

साक्षरता दर

RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2011 के लिए भारत में साक्षरता दर 72.99 प्रतिशत है, जबकि जम्मू और कश्मीर 67.16 प्रतिशत है.

राजस्थान, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में जम्मू और कश्मीर की तुलना में साक्षरता दर कम है.

(फोटो: श्रुति माथुर/द क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT