advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेंदू प्रीतम
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया है. बीते 4 अगस्त से कश्मीर घाटी में धारा 144 लागू है और मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं लगभग बंद कर दिए गए हैं. लेकिन 4 अगस्त के बाद वहां हालात कैसे रहे, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है.
घाटी से लौट कर आए अबू सूफियान बता रहे हैं कि कैसे थे जम्मू-कश्मीर को दो टुकड़ो में बांटने को लेकर हुए फैसले के पहले और बाद के हालात.
वीडियो में देखिए जम्मू कश्मीर के हालात का आंखों-देखा हाल.
बता दें, 4 अगस्त की रात कश्मीर में धारा 144 लगा दी गई थी. इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया था.
घाटी में अग्रिम आदेश तक धारा 144 लागू रहेगी. धारा 144 लोगों को किसी भी स्थान पर कोई मीटिंग या रैली करने से रोकता है. धारा 144 लागू होने पर एक जगह पर चार से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं.
भारत के अन्य राज्यों और विदेश में रह रहे कश्मीरी लोग अपनों का हाल जानने के लिए परेशान हैं. जबकि प्रशासन का कहना है कि हालात शांतिपूर्ण हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)