advertisement
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब उत्पाद शुल्क नीति घोटाले के संबंध में गुरुवार, 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए ED के सामने पेश नहीं होंगे. जांच एजेंसी ने सोमवार 18 दिसंबर को केजरीवाल को समन जारी किया था. इस समन का जवाब उन्होंने भेजा है, इसमें उन्होंने बताया कि वे विपश्यना मेडिटेशन कोर्स के लिए गए हैं.
केजरीवाल ने समाचार एजेंसी ANI से कहा...
केजरीवाल कथित तौर पर एक अज्ञात स्थान पर 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में भाग लेने के लिए दिल्ली छोड़ चुके हैं.
यह दूसरी बार है जब वह इस मामले में ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे. आप के राष्ट्रीय संयोजक इससे पहले मामले के संबंध में 2 नवंबर को ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे और इसे अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था. तब केजरीवाल ने पत्र भेजकर ED से पूछा था, "मैं संदिग्ध हूं या गवाह". इसके बाद 19 दिसंबर को ED ने उन्हें दोबारा समन भेजा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined