advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार, 23 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को गिरफ्तार कर सकती है.
उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव है और केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां एक्टिव हो रही हैं इससे हम डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, "हम चन्नी जी (पंजाब के मुख्यमंत्री) की तरह रोएंगे नहीं, वो बुरी तरह से बौखलाएं हुए हैं क्योंकि उन्होंने गलत काम किया हुआ है. ईडी ने मोटे-मोटे नोट पकड़े हैं. हमें किसी तरह का डर नहीं है क्योंकि हमने कभी भी कोई गलत काम नहीं किया है"
अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा अब रेड भी होगी, गिरफ्तारियां भी होंगी, लेकिन हमें किसी का डर नहीं है, क्योंकि जब आप सच्चाई के रस्ते पे चलते हो तो बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी के साथ-साथ और भी जितनी एजेंसी भेजना चाहे सीबीआई, इनकम टेक्स, दिल्ली पुलिस, जो-जो एजेंसी भेजना चाहे भेज सकती हैं, सिर्फ सत्येंद्र जैन नहीं किसी और को भी गिरफ्तार करना चाहें गिरफ्तार कर सकती हैं."
उन्होंने आगे कहा कि "मेरे ऊपर, सत्येंद्र जैन जी के ऊपर, मनीष सिसोदिया के ऊपर रेड हो चुकी है अब तक हमारे 21 एमएलए को गिरफ्तार किया जा चुका है. सारे मामले कोर्ट से छूट गए. सत्येंद्र जैन के मामले में भी कुछ नहीं होगा, वो गिरफ्तार करेंगे कोर्ट से 5-10 दिन में बेल हो जाएगी फिर छूट जाएंगे. हमें न जेल जाने से डर लगता है न रेड से डर लगता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined