ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, घर में आइसोलेट

दिल्ली में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं, हल्के लक्षण हैं, मैंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है. पिछले दिनों जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं लोग भी अपना टेस्ट करवा लें.
0

बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. दिल्ली में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के 81 फीसदी मामले हैं, यह खुलासा करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था, उन्होंने सोमवार को कहा था कि अगर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर समय पर प्रतिबंध लगाया गया होता तो ये हाल न होता.

जैन ने सोमवार को विधानसभा में कहा, "ओमिक्रॉन कोविड का एक प्रकार है जो विदेश से आया है और अगर समय पर उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता तो फैलाव को नियंत्रित किया जा सकता था, लेकिन केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बार-बार अनुरोध के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की"

उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में, जीनोम सीक्वेसिंग की 187 रिपोर्टे आई हैं, और इन 187 नमूनों में से, कुल 152 लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए. अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के लगभग 81 प्रतिशत मामले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×