मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल, कहा- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी-छोटी पार्टी से डर गई

BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल, कहा- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी-छोटी पार्टी से डर गई

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चुनौती दी कि हिम्मत है तो चुनाव लड़कर दिखाओ.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kejriwal Delhi Assembly Speech</p></div>
i

Kejriwal Delhi Assembly Speech

null

advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा के अंदर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. लेकिन उससे पहले उन्होंने ऐलान किया कि बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें दिल्ली के सभी सरकार के दफ्तरों में लगाई जाएंगी.

'पीएम दफ्तर से फोन गया-तब टला एमसीडी का चुनाव'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी नहीं चाहती है कि चुनाव हो. बीजेपी चाहती है कि चुनाव खत्म हो जाए. चुनाव गंदी बातें हैं. एमसीडी के अंदर 15 साल जमकर लूटा. लूटने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया कि हम 9 मार्च को शाम 5 बजे चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे. 4 तारीख को पीएम दफ्तर से चुनाव कमिश्नर को फोन जाता है कि चुनाव रद्द करो. चुनाव टाल रहे हैं क्योंकि हार रहे हैं. उन्होंने आगे कहा,

चुनाव में हर पार्टी कभी न कभी हारती है लेकिन देश बड़ा है. देश की सोचो. देश को झुकने नहीं देना. देश को टूटने नहीं देना. लेकिन ये लोग देश के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

'ये लोग गुजरात का चुनाव भी टलवा देंगे-नौटंकी कर रखी है'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिसंबर में गुजरात के चुनाव होने वाले हैं. जनता कह रही है कि ये गुजरात हारेंगे. ये चिट्ठी लिखकर गुजरात के चुनाव भी टलवा देंगे. क्या मजाक बना रखा है इन्होंने. नौटंकी कर रखी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मान लो कि कुर्ते के अंदर 56 इंच का सीना नहीं है'

उन्होंने कहा, ये कहते हैं कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. हम तो दुनिया की सबसे छोटी पार्टी है. फिर भी डर गए तुम लोग.

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी दुनिया की सबसे छोटी पार्टी से डरकर भाग गई. क्या कायर हो यार. हिम्मत है तो चुनाव लड़कर दिखाओ. कहते हो 56 इंच का सीना है. नहीं तो मान लो कि 56 इंच का सीना नहीं है. नहीं तो मान लो कि कुर्ते के अंदर 56 इंच का सीना नहीं है. झूठ है ये.

'बीजेपी के नेता आजकल पिक्चर के पोस्टर लगा रहे हैं'

अरविंद केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स पर बोला. उन्होंने कहा, बीजेपी ने नेता नारे लगाने लगे कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो. पीछे से दो लोग कह रहे थे कि दारू की दुकानें बंद करो. अब इनको आज नहीं पता कि नारे किस चीज के लगाने हैं. ऊपर से आया तो था, लेकिन भ्रम में थे. एक पिक्चर आई थी. बंटी और बबली. उस पिक्चर में एक सीन था. कुछ लोग एक नेता के घर पर जाते हैं. हमारी मांगे पूरी करो हमारी मांगे पूरी करो. नेता बाहर आता है और पूछता है कि क्या मांगे हैं तो उसे पता ही नहीं होता. वैसी ही हालत इनकी है.

आज बीजेपी सब जगहों पर एक पिक्चर के पोस्टर लगा रही है. इसलिए राजनीति करने आए थे. पिक्चरों के पोस्टर लगाने के लिए. अपने बच्चों को क्या जवाब दोगे. पापा क्या करते हो. पिक्चरों के पोस्टर लगाता हूं.

'पीएम को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े'

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 8 साल केंद्र सरकार चलाने के बाद अगर किसी देश के प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े. तो इसका मतलब कि उस प्रधानमंत्री ने 8 साल में कोई काम नहीं किया.

कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो. अरे यू ट्यूब पर डाल दो. फ्री हो जाएगी. टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो. इतना ही शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को बोलो यूट्यूब पर डाल देगा. सभी लोग देख लेंगे.

'कश्मीरी पंडितों को नाम पर कुछ लोग करोड़ों कमा रहे'

मैंने अखबार में पढ़ा. हरियाणा के अंदर बीजेपी का एक विधायक था. उसने कहा कि पार्क के अंदर फिल्म फ्री स्क्रीनिंग करूंगा. तुरन्त विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट आया कि देखो खट्टर साहब ये फ्री में कर रहा है. इसको बोलो टिकट लेकर करेगा.

भाई साहब कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों- करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया. क्या हाल बना दिया तुम लोगों का. भेड़ बकरियों की तरह हांक रखा है पूरे बीजेपी वालों को.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT