मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर एनकाउंटर पर बोले ओवैसी- ‘योगी की ठोक देंगे पॉलिसी हुई फेल’

कानपुर एनकाउंटर पर बोले ओवैसी- ‘योगी की ठोक देंगे पॉलिसी हुई फेल’

ओवैसी ने विकास दुबे केस को लेकर उठाए योगी सरकार पर सवाल

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
ओवैसी ने विकास दुबे केस को लेकर उठाए योगी सरकार पर सवाल
i
ओवैसी ने विकास दुबे केस को लेकर उठाए योगी सरकार पर सवाल
(फोटोः PTI)

advertisement

कानपुर में पुलिस टीम पर हमले को लेकर अब एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने योगी सरकार की अपराधियों से निपटने की नीति को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि योगी सरकार की ठोक देंगे वाली नीति एक राजनीतिक असफलता थी. उन्होंने इसके लिए सीधे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया है.

ओवैसी ने इस मामले पर कई ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने विकास दुबे केस का जिक्र किया और लिखा,

“विकास दुबे केस में क्या हुआ? ये दिखाता है कि कैसे योगी आदित्यनाथ ने जो ठोक देंगे पॉलिसी अपनाई थी वो एक राजनीतिक विफलता साबित हुई है. आप बंदूक से कानून के नियमों को नहीं दबा सकते हैं. उम्मीद है कि इस केस के सकारात्मक परिणाम होंगे. इस विनाशकारी नीति के जिम्मेदार सीएम योगी ही हैं.”

ओवैसी ने इस केस का जिक्र करते हुए कहा कि, "अपराधी को दोषी साबित कर उसे उसके अपराधों की सजा दी जानी चाहिए. जो हमारे संविधान ने बताया है ठीक उसी तरह. ये एक अगला एनकाउंटर नहीं होना चाहिए. योगी के लिए विकास दुबे केस एक पर्सनल चैलेंज की तरह है. जिनकी ठोक देंगे पॉलिसी क्राइम को रोकने में नाकाम साबित हुई है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनकाउंटर को लेकर क्या बोले थे योगी

इस एनकाउंटर मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, पुलिसकर्मियों का योगदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं वो बच नहीं पाएंगे. साथ ही सीएम ने शहीदों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान भी किया था. योगी ने आगे कहा, “अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. इस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए हैं. इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Jul 2020,09:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT