मेंबर्स के लिए
lock close icon

राजस्थान के सीएम गहलोत बोले-जो साथी गए थे वो लौट आए

सचिन पायलट का खेमा इस बात के लिए मान गया है कि वो पार्टी में बना रहेगा.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
राजस्थान की राजनीति और गरमाई
i
राजस्थान की राजनीति और गरमाई
फाइल फोटो

advertisement

राजस्थान का सियायी संग्राम थमता नजर आ रहा है, पिछले एक महीने से चल रहे ड्रामे के बाद अशोक गहलोत के तेवर भी नरम पड़े हैं. उन्होंने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा -

हम सब आपस में मिलकर काम करेंगे, जो हमारे साथी चले गए थे वो भी वापस आ गएहैं. मुझे उम्मीद है कि सब गिले-शिकवे दूर करके सब मिलकर प्रदेश की सेवा करने का संकल्प पूरा करेंगे: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने आगे कहा कि जो ऐपिसोड हुआ है एक प्रकार से भूलो और माफ करो की स्थिति में रहें, सब मिलकर चलें क्योंकि प्रदेशवासियों ने विश्वास करके हमारी सरकार बनाई थी. हमारी सबकी जिम्मेदारी उस विश्वास को बनाए रखने और प्रदेश की सेवा करने की बनती है.

बता दें कि सचिन पायलट का खेमा इस बात के लिए मान गया है कि वो पार्टी में बना रहेगा. इसके लिए प्रियंका गांधी, राहुल गांधी की सचिन पायलट से मुलाकात हुई. पायलट को आश्वासन दिया गया कि उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जाएगा. ये साफ कर दिया गया कि अभी राजस्थान में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. जैसी स्थिति है वैसी ही बनी रहेगी. लेकिन एक कमेटी बना दी गई.

ये भी पढ़ें- विचित्र, किंतु सत्य: कांग्रेस ने राजस्थान सरकार बचा ली!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT