मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान में तख्तापलट की कोशिश? BJP का रोल,कांग्रेस में कितने झोल?

राजस्थान में तख्तापलट की कोशिश? BJP का रोल,कांग्रेस में कितने झोल?

राजस्थान में सियासी उठापटक अचानक से तेज हो गई है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
गहलोत और पायलट के बीच ‘टकराव’ की खबरें
i
गहलोत और पायलट के बीच ‘टकराव’ की खबरें
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही हैं. इस बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं. हालांकि, सीएम गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेदों को लेकर भी चर्चा तेज है.

ऐसे में एक अटकल यह भी सामने आ रही है कि जिस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार गिर गई, वही हाल गहलोत सरकार का न हो जाए.

गहलोत ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

अशोक गहलोत ने शनिवार को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त में बीजेपी के नेताओं ने मानवता और इंसानियत को ताक पर रख दिया है... ये लोग सरकार गिराने में लगे हैं. ये लोग सरकार कैसे गिरे, किस प्रकार से तोड़-फोड़ करें ... खरीद फरोख्त कैसे करें ... इन तमाम काम में लगे हैं.’’

गहलोत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए कहा, ‘‘सरकार को गिराने के लिए ये लोग अपने केंद्रीय नेताओं के इशारे पर जिस तरह का खेल खेल रहे हैं, वे तमाम बातें जनता के सामने आ चुकी हैं.’’

हालांकि गहलोत ने यह भी कहा, ''राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी.’’

गहलोत के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी फिल्म के एक्टर, विलेन और स्क्रिप्ट राइटर हैं. वह अपनी पार्टी के (प्रदेश) अध्यक्ष को किनारे करने के लिए बीजेपी के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं. मैं मांग करता हूं कि वह इस बात को सार्वजनिक करें कि उनके हिसाब से, कितने कांग्रेस विधायक बिकने के लिए तैयार हैं.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गहलोत और पायलट के बीच 'टकराव'

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि गहलोत और पायलट के बीच 'अहम का टकराव' है. नेताओं का मानना है कि दोनों के बीच 'गहरा अविश्वास' है, जो पिछले डेढ़ साल में कई बार दिखा है. मध्य प्रदेश में सिंधिया के मामले का हवाला देते हुए, एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और AICC महासचिव ने कहा कि "ऐसी परिस्थितियों में किसी भी बात की गारंटी नहीं है."

पार्टी के नेता बताते हैं कि यह टकराव कांग्रेस की बड़ी समस्या का हिस्सा है, कई युवा नेता अपने “भविष्य” को लेकर चिंतित हैं क्योंकि पार्टी अभी तक नेतृत्व के सवाल को भी हल नहीं कर पाई है.

राजस्थान में दिसंबर 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही गहलोत और पायलट के बीच तकरार शुरू हो गई थी. विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन के दौरान विवाद सामने आया था, इसके बाद यह तब बढ़ गया जब पार्टी हाई कमान ने अनुभवी गहलोत को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना.

इसके बाद जब विभागों के बंटवारे की बात आई, तब भी गहलोत और पायलट के बीच तनातनी की खबरें आईं और तत्कालीन पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को दखल देना पड़ा. हालांकि, गहलोत ने वित्त और गृह सहित नौ विभागों को अपने पास रखा. लोकसभा चुनाव में जोधपुर से अपने बेटे वैभव को मैदान में उतारने की गहलोत की इच्छा अगला अध्याय थी.

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शनके बाद पायलट के खेमे ने आरोप लगाया कि गहलोत ने अपना सारा ध्यान जोधपुर पर केंद्रित किया और शायद ही कहीं और प्रचार किया. इसके बाद कई बार गहलोत और पायलट के बीच तनातनी की खबरें आईं.

शनिवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब गहलोत से पूछा गया कि क्या सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, ''कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहता? हमारी तरफ, 5-7 उम्मीदवार होंगे, जो सक्षम और प्रतिभावान हैं. मगर एक व्यक्ति ही मुख्यमंत्री बन सकता है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Jul 2020,01:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT