कोरोना संकट के बीच राजनीतिक हलचल भी लगातार जारी है. गुजरात के बाद अब राजस्थान में राज्यसभा चुनावों को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ कांग्रेस अपने विधायकों को बचाने के लिए भागी-भागी फिर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोपों से साफ इनकार करती नजर आ रही है. सीएम गहलोत के बाद अब राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने अपने बयान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिमागी तौर पर बीमार तक बता दिया.
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य में चल रहे सियासी घमासान को लेकर बीजेपी का पक्ष रखा. उन्होंने खुद माना कि ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही इस ड्रामे को चला रही है. पूनिया ने कहा,
“पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है, जिसे सीएम गहलोत खुद चला रहे हैं. राज्यसभा चुनाव को लेकर एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. मैं उन्हें पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि वो मानसिक रूप से अस्थिर आदमी की तरह बातें कर रहे हैं. जो दिमाग में आ रहा है वो बोल रहे हैं.”सतीश पूनिया, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष
पूनिया ने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि, वो जो कुछ भी बोल रहे हैं उसका कोई भी आधार नहीं है. उनके बयान किसी के भी समझ नहीं आ रहे हैं.
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला था. राजस्थान में राज्यसभा चुनावों को लेकर जारी हलचल के बीच गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे, भारत कांग्रेस मुक्त कभी नहीं होगा. देश के रग-रग में कांग्रेस है, देश के DNA में है, लेकिन मोदी जी, उनकी सरकार, उनकी पार्टी वो नेस्तनाबूद कब हो जाए तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए क्योंकि जनता उनके कारनामों को देख चुकी है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)