मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान के नए CM गहलोत, जिनकी विनम्रता से घबरा जाते हैं विरोधी 

राजस्थान के नए CM गहलोत, जिनकी विनम्रता से घबरा जाते हैं विरोधी 

राजस्थान में कांग्रेस के साथ बाउंसबैक करते हैं गहलोत

क्‍व‍िंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
अशोक गहलोत के राजनीति में दुश्मन बहुत कम
i
अशोक गहलोत के राजनीति में दुश्मन बहुत कम
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

अशोक गहलोत की विनम्रता वाली मुस्कान में जादू होता है और उनके विरोधी इसी बात से सबसे ज्यादा घबराते हैं. गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों इंदिरा, राजीव और अब राहुल के करीबी रहे गहलोत अपने विरोधियों की गलती भूलते नहीं क्योंकि वो कहते हैं हर गलती की कोई कीमत होती है.

सचिन पायलट ने अड़कर उपमुख्यमंत्री पद ले तो लिया है लेकिन उन्हें अशोक गहलोत के साथ कदम ताल मिलाकर चलना होगा.

गहलोत शुरुआती दिनों में जादूगर रहे हैं और शायद यही खूबी उन्हें राजनीति में भी खूब मददगार साबित हुई है. 2008 में सीपी जोशी की एक वोट से हार अभी भी लोगों को नहीं भूली है. तब जोशी राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे लेकिन विधानसभा चुनाव हारकर दौड़ से बाहर हो गए.

गहलोत पर जाति का बोझ नहीं

राजस्थान में राजपूत, ब्राह्मण, गुज्जर, जाट तमाम प्रेशर ग्रुप हैं लेकिन माली समुदाय से आने वाले गहलोत के लिए किसी भी जाति समूह में विरोध नहीं है. यही उनकी ताकत भी है.

गहलोत को जानने वालों का कहना है कि वो प्रेशर लेते नहीं देते हैं. वो अपनी मुस्कुराहट से गुस्सा, खुशी या गम तमाम भाव छिपा जाते हैं. तभी तो जब दिल्ली और जयपुर में सचिन पायलट के अड़ने की वजह से हंगामा मचा था तब गहलोत आराम से खुद ही पत्रकारों को चाय देते नजर आ रहे थे.
सचिन पायलट के साथ अशोक गहलोत(फाइल फोटो पीटीआई)

गहलोत के बारे में किस्सा मशहूर है कि वो चाय को ठंडा करके पीते हैं. उत्तेजना में कोई काम नहीं करते. कई जानकार को कहते हैं कि इस चक्कर में वो मुद्दा को बासी कर देते हैं.

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन करने वाले उस वक्त के नेता किरोड़ी सिंह बैंसला तो कहते थे कि वो बेहद सजग नेता हैं फूंक फूंककर कदम रखते हैं.

वापसी करने में माहिर हैं गहलोत

अशोक गहलोत कई बार बाउंस बैक करते रहे हैं. 1998 में मुख्यमंत्री बने लेकिन 2003 में कांग्रेस की हार हो गई. 2008 में जब कांग्रेस राजस्थान में दोबारा जीती तो गहलोत की बजाए सीपी जोशी के नाम की चर्चा थी, लेकिन जोशी अपनी ही सीट से हार गए. नतीजा सीएम का ताज खुद-ब-खुद गहलोत के माथे सज गया.

2013 में गहलोत की अगुआई में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार हुई पर इसका दाग गहलोत पर नहीं लगा और 2018 में वो दोबारा मुख्यमंत्री का ताज हासिल कर चुके हैं.

साइंस और लॉ में ग्रेजुएट और इकनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट गहलोत को प्रैक्टिकल पॉलिटिक्स में डॉक्टरी और जादूगरी हासिल है.

राजनीतिक जीवन एनएसयूआई से शुरू किया और फिर कभी सांसद, कभी विधायक के तौर पर कांग्रेस आलाकमान के करीबी रहे.

सांसद और विधायक

1980 से 1999 तक लगातार पांच बार लोकसभा सांसद और 1999 से लगातार पांच बार से विधायक हैं.

अहम जिम्मेदारियां

केंद्र में विमानन, टेक्सटाइल्स मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात में कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन का श्रेय

पिछले साल गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन का श्रेय गहलोत को ही दिया जाता है. उसके बाद वो राहुल गांधी के मुख्य सलाहकार माने जाने लगे. राहुल ने एक बार फिर उनपर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

ये भी पढ़ें

LIVE ब्‍लॉग: राजस्थान में फॉर्मूला: गहलोत CM और सचिन पायलट होंगे डिप्टी सीएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Dec 2018,05:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT