मेंबर्स के लिए
lock close icon

गुजरात | मोदीजी, हम आपको प्यार से हराने जा रहे हैं: राहुल गांधी

टाटा नैनो परियोजना में लगाए गए पैसे पर भी उठाए सवाल

क्विंट हिंदी
विधानसभा चुनाव 2017
Updated:
राहुल गांधी
i
राहुल गांधी
(फोटोः IANS)

advertisement

पांच दिन के चुनावी दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ताबड़तोड़ हमले बोले हैं. दौरे के तीसरे दिन, आज कलोल में बोलते हुए राहुल ने कहा, “मोदीजी, गुजरात में हम आपको प्यार से, बिना गुस्से के हराने जा रहे हैं.” राहुल ने तीखी जुबानी जंग का जिक्र करते हुए कहा, “मोदीजी अपने भाषणों में मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं, आज भी उन्होंने ऐसा किया. लेकिन मैं पीएम पद का सम्मान करता हूं. पीएम मेरे बारे में चाहे जो कहें, मैं उनके खिलाफ कोई अपशब्द इस्तेमाल नहीं करूंगा.”

इससे पहले खेड़ा के डाकोर में बोलते हुए राहुल ने कहा, “कल मैंने मोदीजी का भाषण सुना. उसमें 90 फीसदी बात उन्होंने अपने बारे में ही की.” हैं. नोटबंदी और जीएसटी पर राहुल ने पीएम को जमकर घेरा.

प्रधानमंत्री पर अपने दोस्तों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा,

<b>जितना पैसा कांग्रेस ने मनरेगा में लगाया उतना मोदी जी ने टाटा नैनो में लगा दिया. 33 हजार करोड़. लोगों को बिजली नहीं दे रहे. पर टाटा फैक्ट्री को 24 घंटे बिजली. पीने का पानी आम जनता को नहीं दे सकते, पर फैक्ट्री को पूरा पानी. इतने के बावजूद क्या आपको टाटा नैनो कहीं दिखती है. फैक्ट्री में अब केवल 2 गाड़ियां हर दिन बन रही हैं. क्या मोदी जी इसका जवाब देंगे.</b>
राहुल गांधी

राहुल गांधी ने राफाल सौदे में हुई कथित हेराफेरी पर भी निशाना साधा.

एक दिन, चार सभाएं

खेड़ा के बाद राहुल गांधी अरावली जिले के शामलजी पहुंचे. शामलजी में राहुल ने श्री शामलजी मंदिर में दर्शन करने के बाद दूसरी जनसभा को संबोधित किया.

इसके बाद राहुल गांधी बनासकांठा के दियोदर पहुंचे. यहां भी उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. इसके बाद राहुल गांधी, गांधीनगर जिले के कलोल विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यह रविवार की उनकी आखिरी जनसभा थी.

गुजरात में 14 दिसंबर को दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. इसके बाद 18 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. गुजरात में पिछले 22 साल से बीजेपी सत्ता में है. लेकिन इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी करने के लिए पूरा दम लगा रही है. राहुल गांधी भी लगातार गुजरात में एक पांव जमाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने झोंकी पूरी ताकत, आज 4 जनसभाएं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Dec 2017,02:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT