ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने झोंकी पूरी ताकत, आज 4 जनसभाएं

राहुल गांधी की रैली से पहले क्विंट पहुंचा खेड़ा और जानी गुजरात के दिल की बात

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में आखिरी वक्त में बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगा रही हैं. दोनों पार्टियां प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार से राज्य के पांच दिन के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का तीसरा दिन है. दिन की शुरूआत उन्होंने सबसे पहले खेड़ा के डाकोर के रणछोड़दास मंदिर में दर्शन से की.

राहुल के बाहर आते ही कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम से नारे भी लगाए.

ये है आज का शेड्यूल

दर्शन करने के बाद 12 बजे डाकोर के भवंस कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

राहुल की रैली से पहले क्विंट पहुंचा खेड़ा, देखें लाइव वीडियो:

यहां से एक घंटे बाद वे हेलीकॉप्टर से अरावली जिले के शामलजी पहुंचेंगे. शामलजी में वे श्री शामलजी मंदिर में दर्शन करने के बाद 2 बजे दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी तीन बजे बनासकांठा के दियोदर पहुंचेंगे. यहां भी वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
4:30 बजे राहुल गांधी, गांधीनगर जिले के कलोल विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह रविवार की उनकी आखिरी जनसभा होगी.

प्रधानमंत्री भी लगा रहे दम

प्रधानमंत्री मोदी आज पालनपुर, साणंद, कलोल और वड़ोदरा में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. ' लूणावाड़ा के अलावा प्रधानमंत्री मेहसाणा, आणंद और वोडेली में भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री ने शनिवार को भी चार जनसभाओं को संबोधित किया था. उन्होंने लूणावाड़ा, मेहसाणा, आणंद और वोडेली में भी जनसभाओं को संबोधित किया. लूणावाड़ा की जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कहा, 'पूरे देश में कांग्रेस को खारिज कर दिया गया. गुजरात में भी कांग्रेस को नकार दिया जाएगा और उन्हें उनकी राजनीति के लिए सजा मिलेगी.'

गुजरात में 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग की जाएगी. 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×