advertisement
राजस्थान की सियासी लड़ाई में अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर प्रियंका गांधी ने हमला बोला है. पहले मायावती ने राजस्थान की गहलोत सरकार को खरी खोटी सुनाई तो प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर के जरिए सीधे मायावती को बीजेपी का अघोषित प्रवक्ता बता दिया.
इससे पहले मायावती ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था-
मायावती ने ये भी कहा, ‘’बीएसपी पहले भी कोर्ट जा सकती थी, लेकिन हम कांग्रेस पार्टी और सीएम अशोक गहलोत को सबक सिखाने के लिए समय की तलाश कर रहे थे. अब हमने कोर्ट जाने का फैसला किया है. हम सुप्रीम कोर्ट तक भी जाएंगे.’’
मायावती के बयान के कुछ ही वक्त के बाद प्रियंका गांधी का ट्विटर पर रिएक्शन आया है.
साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुधा बीएसपी के टिकट पर जीते थे. उन्होंने पिछले साल कांग्रेस में एक समूह के रूप में विलय के लिए अर्जी दी थी. विधानसभा स्पीकर ने अर्जी के दो दिन बाद आदेश जारी कर ऐलान किया था कि इन 6 विधायकों से कांग्रेस के अभिन्न सदस्य की तरह व्यवहार किया जाए.
बीएसपी ने इन 6 विधायकों को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के लिए व्हिप जारी किया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस और गहलोत को सबक सिखाने के लिए हमें थी समय की तलाश:मायावती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined