मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019OPINION POLL: राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ में BJP पर भारी कांग्रेस

OPINION POLL: राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ में BJP पर भारी कांग्रेस

राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर का अनुमान, कांग्रेस की भी दिक्कतें 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
2018 के विधानसभा चुनावों के ओपिनियन पोल में राजस्थान में कांग्रेस की जीत का अनुमान 
i
2018 के विधानसभा चुनावों के ओपिनियन पोल में राजस्थान में कांग्रेस की जीत का अनुमान 
(फोटोः Reuters)

advertisement

तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को जीत मिल सकती है. जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. चुनावों से पहले हुए इन राज्यों के नतीजों को लेकर हुए चार ओपिनियन पोल यही कह रहे हैं.

सभी चार ओपनियन पोल में राजस्थान में कांग्रेस को साफ बहुमत मिलते दिखाया गया है. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक कांग्रेस 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में 119 सीटें जीत सकती है. यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सत्ता विरोधी रुझान का सामना करना पड़ सकता है. उनकी कुर्सी को बड़ी चुनौती मिलती दिख रही है. हालांकि कांग्रेस की भी अपनी दिक्कतें हैं. पार्टी की ओर से किसी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है और पार्टी में अंदरूनी कलह भी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

230 सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि ABP-CVOTER के पोल शो में बीजेपी की सीटें 165 से घट कर 108 पर आ गई हैं. दूसरे पोल शो में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई गई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी के कुछ मुद्दों को छीनने की कोशिश की है. कांग्रेस ने यहां हर ग्राम पंचायत में गोशाला और भगवान राम को समर्पित टूरिस्ट सर्किट बनाने का वादा किया है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गो मंत्रालय बनाने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बची कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया गया है. हालांकि ABP-CVOTER के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलते दिखाया गया है. दूसरे ओपिनियन पोल में कांटे की टक्कर दिखाई गई है.

छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन न कर उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. बीएसपी ने वहां कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले अजित जोगी से गठबंधन किया है. 2013 में बीएसपी को यहां सिर्फ 4.27 फीसदी वोट मिले थे. लेकिन कांटे की टक्कर में इतने वोट कांग्रेस और बीजेपी का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.

चारों ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर दिखाई गई है. हालांकि यहां यह साफ करना जरूरी है कि ये सिर्फ ट्रेंड हैं. वास्तविक नतीजों में उलटफेर देखने को मिल सकता है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में चुनाव 12 नवंबर से शुरू होंगे. इन तीनों राज्यों से लोकसभा में 65 सांसद पहुंचते हैं. तेलंगाना और मिजोरम भी इनके साथ ही चुनाव होने हैं. इन पांचों राज्यों 83 सांसद लोकसभा में पहुंचते हैं. चुनाव नतीजे 12 दिसंबर को आएंगे. इन चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. 2019 के बेहद अहम लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसकी काफी अहमियत है.

इनपुट : ब्लूमबर्गक्विंट

ये भी पढ़ें : ओपिनियन: संघ और BJP को मुसलमानों से नहीं, हिंदुओं से डर लगता है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Oct 2018,11:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT