मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अटल बिहारी वाजपेयी आखिर जीवनभर कुंवारे क्यों रह गए?

अटल बिहारी वाजपेयी आखिर जीवनभर कुंवारे क्यों रह गए?

दलगत राजनीति से अलग हट कर जीवन जिया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
फुरसत के पलों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी<b></b>
i
फुरसत के पलों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
(फाइल फोटोः PIB)

advertisement

भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है. उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद, कवि, पत्रकार और लेखक के रूप में है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा में पले-बढ़े अटल राजनीति में उदारवाद और समता एवं समानता के समर्थक माने जाते हैं. उन्होंने विचारधारा की कीलों से कभी अपने को नहीं बांधा.

दलगत राजनीति से अलग हट कर जीवन जिया

वाजपेयी ने राजनीति को दलगत और स्वार्थ की वैचारिकता से अलग हट कर अपनाया और उसको जिया. जीवन में आने वाली हर विषम परिस्थितियों और चुनौतियों को स्वीकार किया. नीतिगत सिद्धांत और वैचारिकता का कभी कत्ल नहीं होने दिया.

राजनीतिक जीवन के उतार चढ़ाव में उन्होंने आलोचनाओं के बाद भी अपने को संयमित रखा. राजनीति में धुर विरोधी भी उनकी विचारधारा और कार्यशैली के कायल रहे. पोखरण जैसा परमाणु परीक्षण कर दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के साथ दूसरे मुल्कों को भारत की शक्ति का अहसास कराया.

जनसंघ के संस्थापकों में से एक अटल बिहारी वाजपेयी 2014 में भारत रत्न से सम्मानित हुए. 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बेहतरीन वक्ता हैं (फोटोः atalbiharivajpeyi.com)

'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा..'

अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. उनके पिता कृष्ण बिहारी बाजपेयी शिक्षक थे. उनकी माता कृष्णा जी थीं. वैसे मूलत: उनका संबंध उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बटेश्वर गांव से है. लेकिन, पिता जी मध्य प्रदेश में शिक्षक थे. इसलिए उनका जन्म वहीं हुआ. लेकिन, उत्तर प्रदेश से उनका राजनीतिक लगाव सबसे अधिक रहा. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वे सांसद रहे थे.

कविताओं को लेकर उन्होंने कहा था कि मेरी कविता जंग का एलान है, पराजय की प्रस्तावना नहीं. वह हारे हुए सिपाही का नैराश्य-निनाद नहीं, जूझते योद्धा का जय संकल्प है. वह निराशा का स्वर नहीं, आत्मविश्वास का जयघोष है. उनकी कविताओं का संकलन 'मेरी इक्यावन कविताएं' खूब चर्चित रहा जिसमें.. ‘हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा..’ खास चर्चा में रही.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मशहूर पत्रकार मृणाल पांडे को लिखा गया पत्र  (फोटोः द क्विंट)

आजीवन कुंवारे रहे

राजनीति में संख्या बल का आंकड़ा सर्वोपरि होने से 1996 में उनकी सरकार सिर्फ एक मत से गिर गई और उन्हें प्रधानमंत्री का पद त्यागना पड़ा. यह सरकार सिर्फ तेरह दिन तक रही. बाद में उन्होंने विपक्ष में भूमिका निभाई. इसके बाद हुए चुनाव में वे दोबारा प्रधानमंत्री बने.

राजनीतिक सेवा का व्रत लेने के कारण वे आजीवन कुंवारे रहे. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए आजीवन अविवाहित रहने का फैसला लिया था.

वाजपेयी का जंबो मंत्रिमंडल

अटल बिहारी बाजपेयी ने अपनी राजनीतिक कुशलता से बीजेपी को देश में शीर्ष राजनीतिक सम्मान दिलाया. दो दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों को मिलाकर उन्होंने एनडीए बनाया जिसकी सरकार में 80 से अधिक मंत्री थे, जिसे जम्बो मंत्रिमंडल भी कहा गया. इस सरकार ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया.

29 जुलाई 1998- तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सार्क सम्मेलन की ओपनिंग सेरेमनी में पाक पीएम नवाज शरीफ को पानी ऑफर करते हुए. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)

पत्रकारिता से करियर की शुरुआत

वे एक कवि के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते थे. लेकिन, शुरुआत पत्रकारिता से हुई. पत्रकारिता ही उनके राजनैतिक जीवन की आधारशिला बनी. उन्होंने संघ के मुखपत्र ‘पांचजन्य’, ‘राष्ट्रधर्म’ और ‘वीर अर्जुन’ जैसे अखबारों का संपादन किया.

उन्होंने सबसे पहले 1955 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा. बाद में 1957 में गोंडा की बलरामपुर सीट से जनसंघ उम्मीदवार के रूप में जीत कर लोकसभा पहुंचे. उन्हें मथुरा और लखनऊ से भी लड़ाया गया लेकिन हार गए.

वाजपेयी ने बीस सालों तक जनसंघ के संसदीय दल के नेता के रूप में काम किया. 1957 में देश की संसद में जनसंघ के सिर्फ चार सदस्य थे, जिनमें एक अटल बिहारी वाजपेयी थे.

अटल-आडवाणी की जोड़ी और उनकी दोस्ती की दी जाती है मिसाल(फाइल फोटोः फेसबुक)
संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदी में भाषण देने वाले  वाजपेयी पहले भारतीय राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने विदेश की धरती पर हिन्दी को सम्मानित करने का काम किया.

इंदिरा को कहा था 'दुर्गा'

इंदिरा गांधी के खिलाफ जब विपक्ष एक हुआ और बाद में जब देश में मोरारजी देसाई की सरकार बनी तो अटल जी को विदेशमंत्री बनाया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी राजनीतिक कुशलता की छाप छोड़ी और विदेश नीति को बुलंदियों पर पहुंचाया.

बाद में 1980 में जनता पार्टी से नाराज होकर पार्टी का दामन छोड़ दिया. इसके बाद बनी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में वह एक थे. उसी साल उन्हें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी. इसके बाद 1986 तक उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पद संभाला. उन्होंने इंदिरा गांधी के कुछ कार्यों की तब सराहना की थी, जब संघ उनकी विचारधारा का विरोध कर रहा था.

वायपेयी ने इंदिरा गांधी की सराहना की थी. (फोटो: फेसबुक)
कहा जाता है कि संसद में इंदिरा गांधी को दुर्गा की उपाधि अटल बिहारी वाजपेयी की तरफ से दी गई. उन्होंने इंदिरा सरकार की तरफ से 1975 में लादे गए आपातकाल का विरोध किया. लेकिन, बंग्लादेश के निर्माण में इंदिरा गांधी की भूमिका को उन्होंने सराहा था.

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान

अटल जी ने लालबहादुर शास्त्री जी की तरफ से दिए गए नारे ‘जय जवान जय किसान’ में अलग से जय विज्ञान भी जोड़ा. देश की सामरिक सुरक्षा पर उन्हें समझौता गवारा नहीं था.

वैश्विक चुनौतियों के बाद भी राजस्थान के पोखरण में 1998 में परमाणु परीक्षण किया. इस परीक्षण के बाद अमेरिका समेत कई देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया. लेकिन उनकी दृढ़ राजनीतिक इच्छा शक्ति ने इन परिस्थितियों में भी उन्हें अटल स्तंभ के रूप में अडिग रखा. कारगिल युद्ध की भयावहता का भी डट कर मुकाबला किया और पाकिस्तान को धूल चटायी.

उन्होंने दक्षिण भारत के सालों पुराने कावेरी जल विवाद का हल निकालने का प्रयास किया. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश को राजमार्ग से जोड़ने के लिए कॉरिडोर बनाया. मुख्य मार्ग से गांवों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना बेहतर विकास का विकल्प लेकर सामने आई. कोंकण रेल सेवा की आधारशिला उन्हीं के काल में रखी गई थी.

यह भी पढ़ें: जब अटल ने कहा, लगी कुछ ऐसी नजर बिखरा शीशे सा शहर,गीत नहीं गाता हूं

(प्रभुनाथ शुक्ल ने ये आर्टिकल आईएएनएस के लिए लिखा था. शुक्ल पेशे से स्वतंत्र पत्रकार हैं और यह उनके निजी विचार हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Dec 2017,11:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT