advertisement
एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर 40 दिन की सुनवाई पूरी होने को है और अब सभी को फैसले का इंतजार है, वहीं बीजेपी नेता और सांसद साक्षी महाराज ने खुद ही एक बड़ी घोषणा कर दी है. साक्षी महाराज ने घोषणा की है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 6 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. बता दें कि 6 दिसंबर वही तारीख है, जब 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया था.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, "यह तर्कसंगत है कि मंदिर का निर्माण उसी तारीख को शुरू होना चाहिए, जब ढांचा गिराया गया था." साक्षी महाराज ने उन्नाव में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में मदद के लिए हिंदू और मुस्लिमों को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा, "सुन्नी वक्फ बोर्ड को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि बाबर एक हमलावर था और उनका पूर्वज नहीं था." इसके साथ ही एक और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि उनकी याचिका के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में सुनवाई को गति दी. उन्होंने कहा, "सिर्फ दिवाली नहीं, देश पूरे साल जश्न मनाएगा. क्योंकि राम मंदिर का निर्माण लाखों हिंदुओं का सपना पूरा होना है.
बता दें कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार 40 दिन तक सुनवाई हुई है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने कहा कि 40वां दिन ही इस मामले की सुनवाई का अंतिम दिन होगा. इस मामले पर हस्तक्षेप की सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए सीजेआई ने कहा कि अब बहुत हो चुका है.
सुप्रीम कोर्ट में किसी भी पक्ष ने मध्यस्थता को लेकर अपील नहीं की गई है. इसके अलावा केस वापस करने के लिए भी नहीं कहा गया है. कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों ने सभी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं. अब सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि कब तक इस सबसे बड़े मामले में फैसला सुनाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 16 Oct 2019,03:10 PM IST