advertisement
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो इस फैसले से संतुष्ठ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उन लोगों को ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण के लिए कहा है, जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराने का काम किया था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च जरूर है लेकिन अचूक नहीं है.
ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा,
ओवैसी ने कहा कि अगर मुसलमान वाकई में कमजोर है, तो इसे कोई नकार नहीं सकता है. लेकिन हिंदुस्तान का मुस्लिम इतना गया गुजरा नहीं है कि पांच एकड़ जमीन के लिए पैसा नहीं जुटा सकता है. हमें किसी की खैरात नहीं चाहिए. हमें किसी से भीख की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन वाले आदेश को रिजेक्ट कर देना चाहिए.
ओवैसी ने बीजेपी और संघ परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, संघ परिवार अयोध्या से शुरूआत कर रही है और एनआरसी जैसे मुद्दों से हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहा है. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि इस देश में कई बड़ी चीजें होने वाली हैं. कोर्ट ने माना है कि एएसआई की रिपोर्ट में नहीं कहा गया कि वहां मस्जिद नहीं थी. लेकिन कोर्ट ने ये भी माना है कि मुस्लिम वहां नमाज पढ़ते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Nov 2019,02:11 PM IST