Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या पर आया ‘सुप्रीम’ फैसला: किसने क्या कहा? यहां जानिए

अयोध्या पर आया ‘सुप्रीम’ फैसला: किसने क्या कहा? यहां जानिए

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आ रहे रिएक्शन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अयोध्या में विवादित जगह हिंदुओं को, मुस्लिमों को दूसरी जगह: SC  
i
अयोध्या में विवादित जगह हिंदुओं को, मुस्लिमों को दूसरी जगह: SC  
(फोटो: Altered By Quint)

advertisement

अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने हिंदूओं के पक्ष में फैसला सुनाया है. वहीं मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है. इसके लिए केंद्र सरकार को एक ट्रस्ट बनाने को कहा गया है, जो विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण और मुस्लिमों को जमीन मुहैया कराने पर काम करेगा.

सुप्रीम कोर्ट के इस बड़े फैसले के बाद अब देशभर से रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. नेताओं से लेकर सेलिब्रिटी तक ने इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है. कई लोग फैसले का स्वागत कर रहे हैं.

हार जीत के तौर पर फैसले को न देखें: पीएम मोदी

फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ये फैसला कई वजहों से बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को हार या जीत के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये फैसला न्यायिक प्रक्रियाओं में जन सामान्य के विश्वास को और मजबूत करेगा. पीएम ने कहा, हमारे देश की हजारों साल पुरानी भाईचारे की भावना के अनुरूप हम 130 करोड़ भारतीयों को शांति और संयम का परिचय देना है.

उमा भारती ने आडवाणी को किया याद

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस दिव्य फैसले का स्वागत। माननीय अशोक सिंघल जी को स्मरण करते हुए उनको शत्-शत् नमन. वह सब, जिन्होंने इस कार्य के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी उन्हें श्रद्धांजलि एवं आडवाणी जी का अभिनंदन जिनके नेतृत्व में हम सब लोगों ने इस महान कार्य के लिए अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसले पर कहा कि हर किसी को इसका स्वागत करना चाहिए. यह सामाजिक सद्बाव के लिए काफी अच्छा होगा. अब इस मुद्दे पर आगे कोई भी विवाद नहीं होगा. यही मेरी लोगों से अपील है.

मधुर भंडारकर ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. आखिरकार लंबे समय से लंबित पड़े मामले का अंत हुआ.

अमित शाह बोले- मील का पत्थर साबित होगा फैसला

गृहमंत्री अमित शाह ने भी अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट को फैसले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है, 'मैं लोगों से अपील करता हूंकि हम इस फैसले को सहजता से स्वीकार करें.' अमित शाह ने लिखा,

“मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा है. यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा. दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है. मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनन्दन करता हूं.”

राजनाथ सिंह बोले- यह ऐतिहासिक फैसला

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या पर फैसले को लेकर कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इसे सभी को सहज रूप से स्वीकार करना चाहिए. इससे सामाजिक ताना-बाना भी मजबूत होगा.

अयोध्या मामले में एक याचिकाकर्ता इकबाल अंसारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं.

शिवराज सिंह बोले- किसी की नहीं हुई हार

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा, "माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हम सभी सम्मान करें, आदर करें और स्वागत करें. किसी की हार नहीं हुई है. हमारे देश ने सदैव दुनिया को शांति का संदेश दिया है. मैं सभी देश और प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि आपस में एकता, प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने कहा- फैसले का करते हैं सम्मान

अयोध्या पर आए फैसले को लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की तरफ से बयान जारी किया गया है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है. हम सभी संबंधित पक्षों व सभी समुदायों से निवेदन करते हैं कि भारत के संविधान में स्थापित ‘‘सर्वधर्म सम्भाव’’ और भाईचारे के उच्च मूल्यों को निभाते हुए अमन-चैन का वातावरण बनाए रखें."

प्रियंका गांधी बोलीं- मेलजोल बनाए रखें

प्रियंका गांधी ने अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा, "अयोध्या मुद्दे पर भारत की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है. सभी पक्षों, समुदायों और नागरिकों को इस फैसले का सम्मान करते हुए हमारी सदियों से चली आ रही मेलजोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए. हम सबको एक होकर आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना होगा."

सुरजेवाला बोले- BJP अब मंदिर मुद्दे पर नहीं कर पाएगी राजनीति

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि हम राम मंदिर के हक में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने न सिर्फ राम मंदिर निर्माण के रास्ते खोले हैं, बल्कि बीजेपी और अन्य लोगों को इस मुद्दे पर राजनीतिक करने के दरवाजे भी बंद कर दिए हैं.

तुषार गांधी ने फैसले पर उठाए सवाल

महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने अयोध्या फैसले पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने गांधी और गोडसे का जिक्र किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अगर गांधी मर्डर केस आज सुप्रीम कोर्ट में सुना जाता तो फैसला कुछ ऐसा होता - नाथूराम गोडसे एक हत्यारा है, लेकिन वह साथ ही एक देशभक्त भी है."

राहुल गांधी बोले- ये वक्त विश्वास और प्रेम का है

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की. राहुल ने कहा,

"सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है."

बाबा रामदेव बोले- मस्जिद बनाने में हिंदू भी करें मदद

बाबा रामदेव ने अयोध्या पर फैसले को एक ऐतिहासिक फैसला बताया है. उन्होंने कहा, अब एक भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. मुस्लिम पक्ष को अलग से जमीन देने के फैसले का स्वागत करता हूं. मुझे विश्वास है कि हिंदू भाई भी इस मस्जिद को बनाने में मदद करेंगे.

आडवाणी ने किया अयोध्या पर फैसले का स्वागत

अयोध्या मामले पर फैसला आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है, 'मैं अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए पूर्णता का क्षण है क्योंकि सर्वशक्तिमान ईश्वर ने मुझे जन आंदोलन में अपना विनम्र योगदान देने का अवसर दिया था, जो कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के बाद सबसे बड़ा था, जिसका परिणाम आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संभव हुआ है.'

भावनात्मक मुद्दा न बनाएं राजनीतिक दलः पृथ्वीराज चव्हाण

अयोध्या मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, 'ये मुद्दा कई सालों से लंबित था. सुप्रीम कोर्ट ने विवाद का समाधान किया है. इस फैसले का स्वागत करता हूं. संविधान पीठ ने 5-0 की राय से फैसला सुनाया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि सभी इस फैसले का सम्मान करें. क्योंकि ये सुप्रीम कोर्ट का फैसला है.'

उन्होंने कहा, 'जब भी कोई न्यायिक फैसला आता है, तो सभी पक्षों का समाधान कभी नहीं होता. इसमें कुछ लोग हैं उन्हें आगे न्यायिक प्रक्रिया करने का अधिकार है. लेकिन मैं समझता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जो भी दायित्व सौंपा है, सरकार उसका निर्वहन करे.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह सभी दलों, सभी धार्मिक नेताओं से अपील करते हैं कि वे इसे भावनात्मक मुद्दा न बनाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Nov 2019,12:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT