मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बलरामपुर रेप पर बोलीं मायावती-UP में गुंडाराज, इस्तीफा दें योगी

बलरामपुर रेप पर बोलीं मायावती-UP में गुंडाराज, इस्तीफा दें योगी

हाथरस के बाद बलरामपुर में गैंगरेप का मामला सामने आया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null

advertisement

हाथरस गैंगरेप की घटना के बाद बलरामपुर में लड़की के साथ हुई घटना को लेकर उत्रर प्रदेश की पूर्व मुख्यंमंत्री मायावती ने यूपी सरकार पर हमला बोला है-

“आदित्यनाथ योगी को मैं बताना चाहती हूं कि आपने एक महिला के पेट से जन्म लिया है. आपको दूसरों की बहन-बेटी को अपनी बहन-बेटी समझना चाहिए. यदि आप उनकी हिफाजत नहीं कर सकते तो बेहतर यही है कि आपको खुद ही पीछे हट जाना चाहिए. खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए” मुझे 99 नहीं 100% भरोसा हो गया है कि वर्तमान में यूपी के CM, सरकार चलाने में सक्षम नहीं है. बेहतर यही है कि आप या तो नेतृत्व परिवर्तन करें और यदि आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाएं. कम से कम उत्तर प्रदेश की जनता के ऊपर रहम करें, यही मेरी अपील है.

मायावती ने आगे कहा- ‘हाथरस की घटना के बाद मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद यूपी सरकार कुछ हरकत में आएगी. यूपी के मनचले लोग जो बहन-बेटियों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उन पर अंकुश लगाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ. आज सुबह मैंने बलरामपुर की एक घटना न्यूज में देखी जिसने मुझे झकझोर कर रख दिया.

उत्तर प्रदेश में वर्तमान बीजेपी सरकार में कानून का नहीं बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों एवं अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन-बेटियां बिलकुल सुरक्षित नहीं है.
मायावती

कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को हाथरस के बाद अब बलरामपुर जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती.

ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा-

हाथरस जैसी वीभत्स घटना बलरामपुर में घटी, लड़की का बलात्कार कर पैर और कमर तोड़ दी गई. आजमगढ़, बागपत, बुलंदशहर में बच्चियों से दरिंदगी हुई. यूपी में फैले जंगलराज की हद नहीं. मार्केटिंग, भाषणों से कानून व्यवस्था नहीं चलती. ये मुख्यमंत्री की जवाबदेही का वक्त है, जनता को जवाब चाहिए.

बता दें कि हाथरस के बाद बलरामपुर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. बीकॉम फर्स्ट ईयर में एडमिशन कराने गई छात्रा नौ घंटे बाद संदिग्ध परिस्थितियों में रिक्शे से घर लौटी और इलाज के लिए अस्पताल जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घरवालों का आरोप है कि लड़की को अगवाकर उसका गैंगरेप किया गया और उसे जहर दे दिया गया.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: ‘बेटी के पैर,कमर तोड़ दिया,बोल रही थी-मां मैं मर जाऊंगी’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Oct 2020,11:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT