advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का समापन सोमवार को श्रीनगर में झंडा फहराकर किया गया. यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए 21 विपक्षी पार्टियों को न्योता दिया गया था, लेकिन, कई विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया.
कार्यक्रम में शामिल होने वाले राजनीतिक दलों में DMK, NC, PDP, VCK, IUML, केरल कांग्रेस, JMM, RSP, फॉरवर्ड ब्लॉक और CPI शामिल थे. दिलचस्प बात यह है कि BSP, जिसके इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की उम्मीद थी, ने भी समारोह में भाग लेने के लिए अपने सांसद श्याम सिंह यादव के साथ एक प्रतिनिधि भेजा.
जो लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, उनमें से कई को आने का कार्यक्रम था, लेकिन भारी बर्फबारी ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया. सूत्रों ने कहा कि शिवसेना, एनसीपी और सीपीएम उन दलों में शामिल हैं जो बर्फबारी के कारण श्रीनगर नहीं जा सके. इन दलों ने पहले यात्रा के लिए अपना समर्थन दिखाया था.
श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ऋषि ने ट्वीट किया कि सोमवार को शहर की सभी 68 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.
JDU जैसी अन्य पार्टियों ने पहले ही निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था और टीएमसी, एसपी जैसी पार्टियों के आने की संभावना नहीं थी. आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल (SAD), भारत राष्ट्र समिति (पूर्व में TRS) और गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) को पहले ही आमंत्रित नहीं किया गया था.
इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यात्रा के लिए राहुल गांधी को बधाई दी और उनसे पूर्व से पश्चिम तक एक समान यात्रा शुरू करने का आग्रह किया, जिसमें वह शामिल होना चाहते हैं.
CPI नेता डी. राजा ने कहा कि, "देश को बीजेपी से मुक्त कराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ आना चाहिए." वहीं, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पूरा देश "राहुल गांधी में आशा की किरण" देख रहा है.
अंत में, राहुल गांधी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें जम्मू-कश्मीर में पैदल इस तरह की यात्रा नहीं करने की चेतावनी दी थी, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined