advertisement
सावरकर की जयंती पर जहां देशभर के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सावरकर को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उनके इस बयान पर बवाल भी शुरू हो चुका है. बघेल ने जिन्ना और सावरकर की तुलना करते हुए कहा कि जो सिद्धांत सावरकर ने दिया था बाद में उसे मोहम्मद अली जिन्ना ने अपनाया.
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सावरकर को लेकर यह बयान दिया. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, सावरकर ने धर्म के आधार पर अलग हिंदू और मुस्लिम राष्ट्र बनाने की कल्पना की थी. लेकिन इस कल्पना को पूरा करने का काम मोहम्मद अली जिन्ना ने किया. उन्होंने कहा, सावरकर ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन जेल जाने के बाद अंग्रेजों से माफी मांग ली. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने आजादी के आंदोलनों में हिस्सा नहीं लिया.
सावरकर की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "वीर सावरकर की जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं. वीर सावरकर साहस, देशभक्ति और सशक्त भारत के निर्माण के लिए असीम प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं. उन्होंने कई लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया." पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, अरुण जेटली, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजनाथ सिंह ने भी सावरकर को याद किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 May 2019,02:25 PM IST