advertisement
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM को बिहार में बड़ा झटका लगा है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट हुई है. बिहार AIMIM के 5 में से 4 विधायकों ने ओवैसी का साथ छोड़, लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी RJD का दामन थाम लिया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम जब आए थे तब ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटें बिहार में जीती थी और अब 4 विधायकों ने पाला बदल लिया है. जिसके बाद आरजेडी अब बिहार विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटों वाली यानी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
शाहनवाज- जोकिहाट से विधायक
अंजार नईमी - बहादुरगंज से विधायक
इजहार अस्फी - कोचाधामन से विधायक
रुकनुद्दीन - बायसी से विधायक
बता दें कि बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन चारों विधायकों को खुद अपनी गाड़ी में लेकर विधानसभा पहुंचे थे. जिसके बाद तेजस्वी ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआईएम के चार विधायकों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सिर्फ बिहार AIMIM के अध्यक्ष अख्तरुल इमान नहीं मौजूद थे.
इन चारों विधायकों के शामिल होने के बाद अब आरजेडी के कुल 80 विधायक हो गए हैं. वहीं बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नम्बर की पार्टी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 29 Jun 2022,02:32 PM IST