Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Udaipur Murder: ओवैसी बोले- इसे कोई डिफेंड नहीं कर सकता, CM ने की शांति की अपील

Udaipur Murder: ओवैसी बोले- इसे कोई डिफेंड नहीं कर सकता, CM ने की शांति की अपील

Udaipur में हुई जघन्य हत्या से बेहद स्तब्ध हूं, धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती- Rahul Gandhi

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Udaipur: ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता- ओवैसी, PM को अपील करनी चाहिए- CM</p></div>
i

Udaipur: ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता- ओवैसी, PM को अपील करनी चाहिए- CM

फोटो- क्विंट

advertisement

उदयपुर (Udaipur Tailor Murder) शहर के हाथीपोल क्षेत्र की मालदास स्ट्रीट में एक टेलर की दिन दाहड़े गला काट कर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक शख्स ने हत्या की जिम्मेदारी की है और उसने कहा है कि टेलर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर किया था. वीडियो में दिख रहे दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस वारदात के बाद उदयपुर में तनाव है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लोगों से इस वीडियो को शेयर न करने की अपील की है और शांति बनाए रखने की अपील की है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, उदयपुर की ये घटना मामूली घटना नहीं है, ये कल्पना से बाहर है कि कोई व्यक्ति ऐसा भी कर सकता है. हम चाहते हैं कि ऐसे समय में तनाव पैदा न हो, सब मिलकर शांति से रहें. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस लगी हुई है, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. कोई कमी नहीं रखेंगे.

आगे उन्होंने लिखा कि, चिंता की बात है. इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है. माहौल ठीक करने की जरूरत है. पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है. मैं बार-बार PM और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें.

उन्होंने लिखा कि, PM को अपील करनी चाहिए कि हम किसी भी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे. सब प्रेम और भाईचारे से रहें.

इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं. धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती. इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख्त सजा मिले. हम सभी को साथ मिलकर नफरत को हराना है. मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया कि, उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता. हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है.

उन्होंने ट्वीट कर मांग की है कि, "हमारी सरकार से मांग है के वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें. विधि शासन को कायम रखना होगा."

राज्य के राजभवन की ओर से भी एक ट्वीट किया गया कि, "उदयपुर में हुई घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी ने जनता से साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं."

उदयपुर के कलेक्टर तारा चंद मीणा ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. कानून अपना काम कर रहा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी. जो प्रावधान हैं उसके अंतर्गत कार्रवाई होगी.

राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि, "कार्रवाई तो कानून की पालना कराने वाले लोगों को करनी है. लेकिन हम इसकी निंदा करते हैं, इस प्रकार की बातें बोलने के बाद भी गिरफ्तार करके कार्रवाई में विलंब होता है तो इसका मतलब प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि, उदयपुर में दोपहर को एक हृदयविदारक और शर्मनाक हत्या हुई है. वीडियो भी वायरल किया गया है. किसी गिरोह के बिना इस प्रकार की हत्या नहीं हो सकती. मेरी SP से, DG से और CM से भी बात हुई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.

इस घटना के बाद शहर में अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT