advertisement
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बिहार की तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करने जाएंगे. उन्होंने दोनों सीटों पर आरजेडी का जीत का दावा किया.
आरजेडी चीफ ने बयान में आगे कहा, ''मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है. जनता अब एनडीए की सरकार को बर्दाश्त करने वाली नहीं है.''
एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि सभी वर्ग और जाति के लोग एकजुट हो कर राजद उमीदवार को वोट करेंगे. आरजेडी सामाजिक सदभाव को मजबूत करने वाली पार्टी है. सभी वर्ग, तबके को साथ ले कर चलती है.
दोनों सीटें जीतने के लालू प्रसाद यादव के दावे के सवाल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कहा, ''दावा करने में क्या जाता है? लोग जेल के अंदर और बाहर रहकर बातें करते रहते हैं. हमको इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है.''
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जब उनलोगों को राज करने का मौका मिला तो उन्होंने जनता की सेवा नहीं की. उनलोगों का काम सिर्फ बोलते रहना है, जिनकी जो मर्जी है, वह बोलते रहें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined