मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार उपचुनाव में 27 अक्टूबर को प्रचार करने उतरेंगे लालू, नीतीश ने ली चुटकी

बिहार उपचुनाव में 27 अक्टूबर को प्रचार करने उतरेंगे लालू, नीतीश ने ली चुटकी

24 अक्टबूर को लालू प्रसाद यादव 41 महीने बाद बिहार पहुंचे हैं.

उत्कर्ष सिंह
पॉलिटिक्स
Published:
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार
i
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार
(फोटो: Altered by the quint)

advertisement

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बिहार की तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करने जाएंगे. उन्होंने दोनों सीटों पर आरजेडी का जीत का दावा किया.

मैं 27 अक्टूबर को तारापुर एवं कुशेश्वर स्थान जाऊंगा. जनता का मुझे पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा. राजद उमीदवार भारी बहुमत से उपचुनाव मे जीत दर्ज करेंगे.
लालू प्रसाद यादव

आरजेडी चीफ ने बयान में आगे कहा, ''मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता तंग आ चुकी है. जनता अब एनडीए की सरकार को बर्दाश्त करने वाली नहीं है.''

एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि सभी वर्ग और जाति के लोग एकजुट हो कर राजद उमीदवार को वोट करेंगे. आरजेडी सामाजिक सदभाव को मजबूत करने वाली पार्टी है. सभी वर्ग, तबके को साथ ले कर चलती है.

तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर 31 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. इसमें जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश ने कसा तंज

दोनों सीटें जीतने के लालू प्रसाद यादव के दावे के सवाल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कहा, ''दावा करने में क्या जाता है? लोग जेल के अंदर और बाहर रहकर बातें करते रहते हैं. हमको इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देनी है.''

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जब उनलोगों को राज करने का मौका मिला तो उन्होंने जनता की सेवा नहीं की. उनलोगों का काम सिर्फ बोलते रहना है, जिनकी जो मर्जी है, वह बोलते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT