advertisement
बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar bypoll Election) होने जा रहा है. जिसके लिए तमाम दल पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपने युवा ब्रिगेड को मैदान में उतारा है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेशन मेवानी उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे.
बता दें कि कांग्रेस ने गठबंधन को किनारे कर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं आरजेडी भी इन दोनों सीटों पर लड़ रही है. दोनों ही पार्टियां अब एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश में जुटी हैं.
इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि, जिस पार्टी ने इस देश को आजादी दिलाई है वही इस देश को बचा सकती है. जाति और धर्म के नाम पर समाज का बंटवारा इस देश की आवाम के हक को छीनने की कोशिश है. हमें सामाजिक न्याय के साथ-साथ सामाजिक एकता की जरूरत है. बिहार में रहने वाले 12 करोड़ से ज्यादा लोग जो किसी भी धर्म या जाति के हों, कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी.
कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि, हम लोकतंत्र की विचारधारा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी-शाह और आरएसएस- बीजेपी के चलते पूंजीवाद लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ हजारों लाखों वो मजदूर हैं, जो अहमदाबाद और पटना की सड़कों को चकाचक करते हैं, दूसरी तरफ वो आदमी है जो 27 माले की बिल्डिंग में रहता है. आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 22 Oct 2021,04:23 PM IST