मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में उतरे कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और मेवानी

बिहार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में उतरे कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और मेवानी

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होगा उपचुनाव

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल&nbsp;</p></div>
i

कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी, हार्दिक पटेल 

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar bypoll Election) होने जा रहा है. जिसके लिए तमाम दल पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने अपने युवा ब्रिगेड को मैदान में उतारा है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेशन मेवानी उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे.

बता दें कि कांग्रेस ने गठबंधन को किनारे कर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं आरजेडी भी इन दोनों सीटों पर लड़ रही है. दोनों ही पार्टियां अब एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश में जुटी हैं.

बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान के लिए ये उपचुनाव होंगे. इस उपचुनाव का नतीजा 2 नवंबर को आएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कन्हैया कुमार बोले- कांग्रेस में सहिष्णुता

इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि, जिस पार्टी ने इस देश को आजादी दिलाई है वही इस देश को बचा सकती है. जाति और धर्म के नाम पर समाज का बंटवारा इस देश की आवाम के हक को छीनने की कोशिश है. हमें सामाजिक न्याय के साथ-साथ सामाजिक एकता की जरूरत है. बिहार में रहने वाले 12 करोड़ से ज्यादा लोग जो किसी भी धर्म या जाति के हों, कांग्रेस पार्टी उनकी लड़ाई लड़ेगी.

कन्हैया कुमार ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी में इसलिए आए हैं कि राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता हैं, जो हम जैसे आंदोलन से निकले लोगों को गले लगा रहे हैं. इस पार्टी में वो सहिष्णुता है कि इसमें जय भीम भी बोल सकते हैं और जय सरदार भी बोल सकते हैं.

कांग्रेस को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि, हम लोकतंत्र की विचारधारा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी-शाह और आरएसएस- बीजेपी के चलते पूंजीवाद लगातार बढ़ रहा है. एक तरफ हजारों लाखों वो मजदूर हैं, जो अहमदाबाद और पटना की सड़कों को चकाचक करते हैं, दूसरी तरफ वो आदमी है जो 27 माले की बिल्डिंग में रहता है. आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 22 Oct 2021,04:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT