भक्त चरण दास ने कहा, ''आरजेडी ने गठबंधन तोड़ दिया तो अभी 2 सीटों पर उपचुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस अपनी ताकत पर खड़ी होगी और हम 40 लोकसभा सीटों पर भी जमकर लड़ेंगे.''
आरजेडी ने गठबंधन का रिश्ता नहीं निभाया. हम दोनों सीटों पर उपचुनाव अपनी जीत के लिए लड़ रहे हैं. कांग्रेस के सारे नेता यहां मौजूद हैं, आज से प्रचार और तेज होगा. दोनों सीटों पर कांग्रेस बराबर की टक्कर में है और हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं. जनता आरजेडी और एनडीए दोनों को देख रही है.भक्त चरण दास, कांग्रेस प्रभारी, बिहार
बिहार की कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. दोनों पार्टियां पहले ही इस उपचुनाव में एकदूसरे के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार चुकी हैं.
कांग्रेस की तरफ से गठबंधन तोड़ने का ऐलान ऐसे वक्त में हुआ है, जब पार्टी में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार पहली बार बिहार आ रहे हैं. साथ ही पप्पू यादव भी उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर सकते हैं. आपको बता दें कि कन्हैया और पप्पू दोनों को ही लालू-तेजस्वी पसंद नहीं करते हैं.
उधर कांग्रेस के गठबंधन तोड़ने के ऐलान पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी अभी महागठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ''मैं दूर की बातें इतना जल्दी नहीं सोचता, चुनाव 2024 में होने हैं और हम महागठबंधन का हिस्सा हैं.''
उपचुनाव को लेकर बढ़ी तकरार
गौरतलब है कि कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच तल्खी बढ़ गई थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बिना उसकी सहमति के आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतार दिए.
इसके बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. अब महागठबंधन की दोनों सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. हाल ही में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी की बीजेपी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था. बाद में आरजेडी प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा था कि भक्त चरणदास को बिहार की समझ नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)