मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जातीय जनगणना: SC में मोदी सरकार की ना, नीतीश कुमार ने फिर उठाई मांग

जातीय जनगणना: SC में मोदी सरकार की ना, नीतीश कुमार ने फिर उठाई मांग

Nitish Kumar ने फिर अलापा Caste Census का राग, कहा देश के विकास में सहूलियत होगी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>मुख्यमंत्री&nbsp;नीतीश कुमार</p></div>
i

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

(फाइल फोटोः IANS)

advertisement

जातीय जनगणना (caste census) की मांग को लेकर बिहार के राजनीतिक दल पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. दिल्ली दौरे पर आये सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक बार फिर अपनी जातीय जनगणना की मांग को जायज करार देते हुए कहा कि देश के विकास में इससे सहूलियत होगी और यह देशहित में है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले 23 सितंबर को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामे में साफ कह दिया है कि जनगणना में ओबीसी जातियों की गिनती एक लंबा और कठिन काम है इसलिए 2021 की जनगणना में इसे शामिल नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दायर याचिका के जवाब में केंद्र सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने ये फैसला सोच समझकर लिया है.

बिहार में एक बार फिर से बैठेंगे और विचार करेंगे- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार दिल्ली में नक्सलवाद को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने आये थें. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जातीय जनगणना की मांग दुहराई.

उन्होंने कहा कि अगर जाति आधारित जनगणना होगी तो ठीक से होगी, हर घर से जानकारी लेंगे.

“ऐसी कोई जाति नहीं है जिसकी कई उपजाति नहीं है… अच्छे से ट्रेनिंग दी जाएगी कि क्या सवाल करना है.”

सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बिहार के सारी पार्टियों के लोगों ने जातीय जनगणना की मांग किया है. इस मुद्दे को बिहार विधानमंडल से सर्वसम्मति से पास किया गया है.

“हम तो यही आग्रह करेंगे कि फिर से निर्णय पर पुर्नविचार करें और जातीय जनगणना करायें. हमलोग बिहार में एक बार फिर से बैठेंगे और विचार करेंगे. हर किसी को मालूम है कि हमलोगों की इच्छा क्या है”
सीएम नीतीश कुमार

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार, 26 सितंबर को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना की मांग को लेकर देश की विभिन्न पार्टियों के 33 वरिष्ठ नेताओं को लेटर लिखा था. देशभर के गैर-बीजेपी पार्टी के नेताओं की उनकी सूची में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, प्रकाश सिंह बादल, मायावती और चिराग पासवान भी हैं.

झारखंड: जाति जनगणना की मांग लेकर अमित शाह से मिला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज ज्ञापन सौंपा.

सरकार के द्वारा जातीय जनगणना न करने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा कि “ जातीय जनगणना नहीं कराई जाएगी तो पिछड़ी/ अति-पिछड़ी जातियों की शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का न तो सही आकलन हो सकेगा और न ही उनकी बेहतरी और उत्थान सम्बन्धी निति निर्धारित हो पायेगी”

हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने ओबीसी और ईबीसी की गणना नहीं करने के लिए एक "सचेत नीतिगत निर्णय" लिया था और उसने इसे "प्रशासनिक रूप से बोझिल" माना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT