advertisement
राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर एक बार फिर तेजस्वी यादव राज्य की जनता से अपील करते नजर आए. तेजस्वी का कहना है कि आरजेडी के 15 साल की सरकार के दौरान अगर कोई गलती हुई हो तो उसके लिए वो माफी मांगते हैं.
इससे पहले 2 जुलाई को भी तेजस्वी ने 15 साल के शासन में हुई ‘भूल’ के लिए माफी मांगने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि 'तब हम तब बहुत छोटे थे, उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं'.
पार्टी के स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दौर से देश गुजर रहा है तो उसके लिए संसद में लालू प्रसाद यादव की सबसे ज्यादा जरूरत है.
बता दें कि चारा घोटाले के एक मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव कई महीनों रिम्स में भर्ती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उनके जमानत के लिए परिवार और पार्टी कोशिशों में जुटी हुई है. बता दें कि साल 1997 में 5 जुलाई को ही राष्ट्रीय जनता दल का गठन हुआ था. लालू प्रसाद यादव ने कुछ बड़े नेताओं के साथ जनता दल से अलग होकर इस पार्टी की नींव रखी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined