मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अश्विनी चौबे बोले- ‘हथिया नक्षत्र’ की वजह से बिहार में आई बाढ़

अश्विनी चौबे बोले- ‘हथिया नक्षत्र’ की वजह से बिहार में आई बाढ़

अश्विनी चौबे ने बाढ़ को लेकर दिया बयान

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
अश्विनी चौबे ने बाढ़ को लेकर दिया बयान
i
अश्विनी चौबे ने बाढ़ को लेकर दिया बयान
(फोटोः PTI)

advertisement

बिहार में बारिश ने तबाही मचाई है, कई लोगों की जानें जा चुकी हैं तो हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है. हालात राज्य सरकार के हाथ से भी फिसलते जा रहे हैं. ऐसे में जिम्मेदारी लेने की बजाय सरकार दूसरी चीजों पर इसका ठीकरा फोड़ने में जुटी है. नीतीश कुमार के बाद अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि इस तबाही की वजह हथिया नक्षत्र है.

बिहार में कई जगह भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पर अश्विनी चौबे ने कहा,

“बिहार में पिछले कई दिनों से जो बारिश हो रही है, हथिया नक्षत्र की बारिश कभी-कभी काफी गंभीर हो जाती है. वहां पर इसने प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है. जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हम लगातार राज्य सरकार से संपर्क में हैं.”

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर भी बिहार के पिछड़ेपन का ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के चलते बिहार में अभी तक विकास नहीं हो पाया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश ने बताया था प्राकृतिक आपदा

इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने राज्य में बने हालात पर कहा था कि ये एक प्राकृतिक आपदा है. बाढ़ और बारिश किसी के हाथ में नहीं होती. उन्होंने कहा था कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लोगों की हर संभव मदद के लिए प्रयास हो रहे हैं. बता दें कि बिहार में बारिश के चलते अभी तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

हथिया नक्षत्र एक ऐसा समय होता है जब लगातार बारिश की हल्की फुहारें होती हैं. किसानों के लिए इस नक्षत्र को काफी अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि फसलों के लिए किसान इस नक्षत्र का इंतजार करते हैं. मान्यता है कि इस नक्षत्र में लगातार दो-तीन दिनों तक बारिश होती है. हालांकि मूसलाधार बारिश कम देखी जाती है. 

विपक्ष हुआ हमलावर

बारिश और बाढ़ से बिहार में बिगड़ते हालात के बाद अब नीतीश सरकार पर विपक्ष भी जमकर हमला बोल रहा है. इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, “मेयर, पिछले 15 सालों से पटना शहर के सभी 5 विधायक और 5 सांसद (2 लोकसभा, 3 राज्यसभा) बीजेपी के हैं. बिहार में, यह पिछले 15 सालों से नीतीश के नेतृत्व वाला एनडीए की सरकार है. अब नीतीश जी और सुशील मोदी को जलभराव के लिए मुगलों, नेहरू, लालू, मौसम, प्रकृति और नक्षत्र को दोषी ठहराएंगे”

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो प्रभावित इलाकों में जाकर राहत बचाव कार्य में जुट जाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Sep 2019,02:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT