मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में शराबबंदी पर BJP और JDU आमने-सामने, समीक्षा करने की मांग

बिहार में शराबबंदी पर BJP और JDU आमने-सामने, समीक्षा करने की मांग

शराबबंदी कानून को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने की रिव्यू की मांग

उत्कर्ष सिंह
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल&nbsp;</p></div>
i

बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल 

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

बिहार (Bihar) में 4 दिनों के भीतर जहरीली शराब से हुई करीब 40 मौतों के बीच विपक्ष नीतीश सरकार से शराबबंदी कानून पर विचार करने की मांग कर रहा था, लेकिन अब उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी ने भी शराबबंदी कानून के रिव्यू की मांग की है.

बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि शराबबंदी कानून को 5 साल हो गए, इसकी सफलता-असफलता का रिव्यू करने की जरूरत है.

'पुलिस प्रशासन के सहयोग से चल रहा काम'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तर्क दिया कि जहां पर पुलिस कड़ाई से काम कर रही है. वहां इस तरह की घटनाएं (जहरीली शराब से मौतें) हो रही हैं, क्योंकि वहां तीन नंबर का काम हो रहा है. लेकिन जहां घटनाएं नहीं हो रही हैं, खासतौर पर पूर्वी चंपारण, जो मेरी लोकसभा का हिस्सा है, वहां स्थितियां भयावह हैं. वहां पुलिस-प्रशासन के सहयोग से शराब का काम चल रहा है.

जहां एक नंबर की शराब का काम प्रशासन के सहयोग से चल रहा है, वहां जाहिर तौर पर इस तरह की घटनाएं (जहरीली शराब कांड) नहीं होती हैं. कुछ ऐसे जिले हैं जहां पुलिस (शराब खरीद-बिक्री) का पार्ट भी बन गई है. मुझे उम्मीद है कि जो ये कांड माफियाओं के द्वारा हुए हैं, उसमें जल्द कार्रवाही होगी और उनको सजा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हित के लिए ये प्रयास किया है, लेकिन हर हाल में इसके रिव्यू की आवश्यकता है.
संजय जायसवाल, बीजेपी अध्यक्ष, बिहार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जहां पर शराबबंदी नहीं है वहां भी अवैध शराब बनती है और इस तरह के कांड होते हैं. इसलिए इन्हें केवल शराबबंदी से जोड़कर देखना गलत है. लेकिन जिन स्थानों पर प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद है, वहां सरकार को चिंता करने की जरूरत है.

आरजेडी का पलटवार

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि शराबबंदी के सम्बन्ध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने बयान से न केवल विपक्ष के आरोपों की ही पुष्टि की है बल्कि राज्य सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान से यह साबित होता है कि शराबबंदी पर सरकार के अंदर खुद मतभेद है. संजय जायसवाल द्वारा शराब के अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता स्वीकार कर प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. आज पुनः समस्तीपुर मे शराब की वजह से चार लोगों की मौत से ये साबित हो गया है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर जा चुकी है और इसके लिए सरकार खुद जिम्मेदार है.
चित्तरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी

उन्होंने कहा कि शुरू से ही ऐसी घटनाओं के लिए छोटे कर्मियों को बली का बकरा बनाया जाता रहा है और घोषणा के अनुरूप एक भी डीएम और एसपी व बड़े ओहदेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. स्थिति तो ये है कि इन घटनाओं की पोल खोलने वाले पत्रकारों को भी झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है.

शराबबंदी है और रहेगी: जेडीयू

जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि शराबबंदी बिहार में लागू है और लागू रहेगी. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि गोपालगंज में जहरीली शराब कांड हुआ था, कितने लोगों की सजा हुई? उन्होंने कहा कि हत्या के लिए फांसी का कानून बना हुआ है फिर लोग हत्या करते हैं कि नहीं, उदाहरण सबके सामने है.

ललन सिंह ने कहा कि कानून का उल्लंघन कीजिएगा तो फांसी होगी सजा होगी, जो कानून में प्रावधान है वह लागू होगा.

समस्तीपुर में शराब की वजह से हुई मौतों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जांच हो रही है और होगी, राजनीति करने वाले राजनीति करेंगे, सरकार अपना काम कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT