बिहार के समस्तीपुर जिले में चार लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मरने वालों में आर्मी के जवान भी शामिल है. मौके से अंग्रेजी शराब की बोतल मिली है, वहीं पांच अन्य लोगों का अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन की हालात नाजुक बताई जा रही हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में लगी हुई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
समस्तीपुर जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि "अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और दो का इलाज चल रहा है. मौके से अंग्रेजी शराब की बोतल मिली है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर को आर्मी जवान के घर श्राद्ध कार्यक्रम में ये लोग शामिल हुए थे. संभवत वहीं इन लोगों ने शराब पी थी. हम पता लगा रहे हैं कि आर्मी जवान कहां से शराब लाया था. FSL की टीम शराब का केमिकल एग्जामिनेशन करेगी, हम डेड बॉडीज का पोस्टमार्टम करा रहे हैं."
मरने वालों में आर्मी, BSF के जवान
मरने वालों में चकसीमा निवासी सुरेंद्र राय का पुत्र थल सेना का जवान जगन्नाथ राय (27), दीगल चकसीमा का बीएसएफ एसआई विनय कुमार सिंह (53), संग्रामपुर निवासी विश्वनाथ चौधरी के पुत्र श्याम नंदन चौधरी (50) तथा रुपौली निवासी महेश्वर राय के पुत्र वीरचंद्र राय (35) के नाम शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: