मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nitish Kumar ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, विजय और सम्राट बने डिप्टी सीएम

Nitish Kumar ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, विजय और सम्राट बने डिप्टी सीएम

Bihar Oath Ceremony: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही 8 विधायकों ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ.

मोहन कुमार
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Nitish Kumar ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, विजय और सम्राट बने डिप्टी सीएम</p></div>
i

Nitish Kumar ने 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, विजय और सम्राट बने डिप्टी सीएम

(Photo- PTI)

advertisement

बिहार (Bihar) में एकबार फिर NDA की सरकार बनी है. रविवार, 28 जनवरी को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में नीतीश ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली.

8 मंत्रियों ने ली शपथ

2 डिप्टी सीएम के साथ ही 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में भी शपथ ली है.

  • डॉ. प्रेम कुमार

  • विजय चौधरी

  • विजेंद्र यादव

  • श्रवण कुमार

  • HAM के संतोष कुमार सुमन

  • निर्दलीय विधायक सुमित सिंह

बीजेपी की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं. जेडीयू के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं.

नीतीश ने इस्तीफे की बताई ये वजह

इससे पहले सुबह 11 बजे नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिलकर महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. नीतीश से जब इस्तीफे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा, "यह नौबत इसलिए आई क्योंकि ठीक नहीं चल रहा था. थोड़ी परेशानी थी. हम देख रहे थे. पार्टी के अंदर से और इधर-उधर से राय आ रही थी. सबकी बात सुनकर हमने इस्तीफा दिया और सरकार को भंग कर दिया."

"हमने पिछले गठबंधन को छोड़कर जो नया गठबंधन बनाया था डेढ़ साल से, उसमें आकर स्थिति ठीक नहीं लगी. और वे लोग काम को लेकर जो दावे कर रहे थे, उससे (हमारे) लोगों का खराब लग रहा था."

नीतीश कुमार अगस्त 2022 में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर RJD के साथ आए थे. उन्होंने दूसरी बार महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

राजनीति में नीतीश कुमार का ये पहला यू-टर्न नहीं था. इससे पहले 2017 और 2013 में भी वो पाला बदल चुके हैं.

महागठबंधन सरकार गिरने पर क्या बोले तेजस्वी?

महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेला शुरु हुआ है, अभी खेला बाकी है. मैं जो कहता हूं वह करता हूं. आप लिखकर ले लीजिए JDU पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी."

"हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है. 17 साल बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका."

इसके साथ ही INDIA गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, "INDIA गठबंधन मजबूत है. जो होता है अच्छे के लिए होता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT