मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में क्यों टूटा NDA गठबंधन, BJP से नीतीश कुमार के अलग होने के 5 कारण?

बिहार में क्यों टूटा NDA गठबंधन, BJP से नीतीश कुमार के अलग होने के 5 कारण?

शायद एक बार फिर नीतीश कुमार ने अपनी 'अंतरआत्मा' की आवाज सुनी है. एक बार फिर नीतीश कुमार ने यू-टर्न लिया है.

शादाब मोइज़ी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बिहार में क्यों टूटा NDA गठबंधन, BJP से नीतीश कुमार के अलग होने के 5 कारण?</p></div>
i

बिहार में क्यों टूटा NDA गठबंधन, BJP से नीतीश कुमार के अलग होने के 5 कारण?

(फोटो: क्विंट हिंदी/कनिष्क दांगी)

advertisement

शायद एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी 'अंतरआत्मा' की आवाज सुनी है. एक बार फिर नीतीश कुमार ने यू-टर्न लिया है. एक बार फिर सावन के महीने में बिहार में सत्ता परिवर्तन होता दिख रहा है. एक बार फिर नीतीश कुमार और बीजेपी के रिश्ते में दरार पड़ गई है. नीतीश कुमार आज

ठीक पांच साल पहले नीतीश कुमार ने सावन के महीने में ही लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल से नाता तोड़ दिया था और बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी. और अब पांच साल बाद बिहार में एनडीए की सरकार गिर गई है.

आइए आपको बताते हैं वो पांच वजह जिसकी वजह से बिहार में NDA गठबंधन टूट गया है और नीतीश-बीजेपी की राहें फिर अलग हो गई हैं.

1. BJP हो रही थी मजबूत

जेडीयू को एहसास होना कि बीजेपी बिहार में जेडीयू की कीमत पर बढ़ रही है. नीतीश कुमार के कई विधायक और नेता बार-बार कह रहे थे कि बीजेपी नीतीश कुमार के नाम पर बिहार में आगे बढ़ रही है जब्कि जेडीयू कमजोर हो रही है.

2. 2020 विधानसभा चुनाव में साजिश

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने अभी हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना बीजेपी (BJP) का नाम लिए कहा था कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी. लल्लन सिंह ने कहा था,

सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश थी और इसलिए हमने विधानसभा में केवल 43 सीटें जीतीं, लेकिन अब हम सतर्क हैं. साल 2020 के चुनाव में चिराग मॉडल लाया गया था. और अब दूसरा चिराग बनाया जा रहा था.

लल्लन सिंह ने कहा, साजिश कौन कर रहा है. वक्त आएगा तो बता देंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3- जेपी नड्डा ने कहा क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएंगी

अभी हाल ही में बीजपी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा था कि क्षेत्रीय दल सफाया होने की कगार पर है, और रहेगी तो सिर्फ बीजेपी. बस ये बात जेडीयू को खटक गई. क्योंकि एनडीए की साथी जेडीयू भी क्षेत्रीय पार्टी है. अब इससे सीधी चेतावनी और क्या हो सकती थी. ऐसे में जेडीयू का डर सच साबित होने लगा कि बीजेपी उसके अस्तित्व को खत्म कर देना चाहती है.

4. महाराष्ट्र से सबक

नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के सामने महाराष्ट्र का उदाहरण भी सामने है. कैसे शिवसेना में फूट और उद्धव ठाकरे से मंत्रीपद छिन गया. कैसे एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से हाथ मिलाकर अपने ही बॉस उद्धव को किनारे लगा दिया. नीतीश नहीं चाहते कि बीजेपी किसी आरसीपी के सहारे उन्हें किनारे लगाए या उनकी पार्टी में फूट हो. ये भी एक बड़ी वजह थी कि नीतीश ने खुद को बीजेपी से दूर कर लिया.

5. विचारधारा अलग, कई मुद्दों पर टकराव

बीजेपी और जेडीयू भले ही सत्ता में साथ थे लेकिन दोनों के बीच कई मुद्दों पर टकराव सामने बार-बार नजर आया. बीजेपी और जेडीयू में सबसे बड़ा फर्क सेकुलर छवि का है. नीतीश की छवि सेक्यूलर और प्रोग्रेसिव नेता की है, नीतीश समाजवाद की राजनीति करने वालों में से हैं, इसलिए वो कभी भी खुद को किसी एक धर्म से जोड़कर नहीं रखते हैं. इसके अलावा अगर मुद्दों की बात करें तो जाति जनगणना का मुद्दा हो या बिहार को स्पेशल दर्जा देने का, नीतीश बीजेपी के स्टैंड से अलग खड़े दिखते रहे हैं.

विचारधारा पर समझौते के कारण उन्हें वोटबैंक कटने का भी डर था. मुसलमान उनसे दूर हो रहे थे और अगड़ी जातियां बीजेपी की ओर जा रही थीं. इतना ही नहीं बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग के कारण OBC और महादलित भी नीतीश की पार्टी से कटने लगे थे.

इसके उलट अगर नीतीश आरजेडी के साथ जाते हैं तो उनपर हिंदुत्व के एजेंडे के लिए काम करने का आरोप नहीं लगेगा. साथ ही उनका ओबीसी और महादलित वोटबैंक मजबूत होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Aug 2022,02:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT