advertisement
ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. पिछले दो दिन से मीडिया में ई़डी के हवाले से लालू यादव के परिवार से करोड़ों रुपए मिलने की खबरें चल रही थीं, इसी पर तेजस्वी ने कहा, "इस क्रोनोलोजी को समझना होगा कि जिस दिन सरकार बनी थी उस दिन भी छापेमारी चल रही थी, क्या मिला? यह बताया जाए. ईडी (ED) को ठेंगा मिला है."
तेजस्वी ने मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी खबर चलाएंगे बहुत कुछ मिला. शेर जैसा दहाड़ेंगे और दस दिन बाद बिल्ली की तरह म्याऊं करेंगे.
ED की रेड पर पत्रकारों से बात करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी हार मान चुकी है, इसलिए छापे पे छापे डाल रही है. महागठबंधन की पूर्णिया रैली के बाद से इनकी नींद हराम हो चुकी है.
उन्होंने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि जो हजारों करोड़ की बात कही गई थी, वो सब कहां गया?
तेजस्वी यादव ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बदनाम करने की राजनीति हद होती है. बीजेपी ने हार स्वीकार कर लिया है. हांथ खड़े करके सरेंडर कर दिया और भाग खड़े हुए...इसलिए छापे पर छापा पड़ रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि इनके पास बिहार में कोई राजनीतिक जमीन, चेहरा और वोट नहीं है इसलिए ये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं. हम फर्जी एंटायर पॉलिटिकल साइंस वाले नही हैं बल्कि रियल पब्लिक साइंस वाले समाजवादी लोग हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, "भाजपाइयों के झूठ, अफवाह और फर्जी राजनीतिक मुकदमों से लड़ने के लिए जिगर चाहिए. हमारे पास राजनीतिक जमीन भी है, जिगर भी है और जमीर भी है. आपके पास छल, बल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है."
तेजस्वी ने कहा कि घर में आपकी मां-बहन, बेटी मंगलसूत्र, कंगन, कानों के आभूषण और हाथ में अंगूठी नहीं पहनती, क्या? मेरी जिन बहनों के घर छापेमारी हुई, उनका हमारी राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. उनकी शादी आज से 12-15 साल पहले हुई है, उनके घरों में प्रयोग किए गए आभूषणों की फोटों खींच ये लोग मीडिया को दे रहे हैं. अपनी मां-बहनों और बेटियों के साथ भी ये लोग ऐसा ही करते है क्या? लोकतंत्र में इन लोगों ने कोई लोकलाज नहीं छोड़ी.
उन्होंने आगे कहा कि ये ऐसे ही करते रहेंगे, इन लोगों में शर्म और हया नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined