मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP-NDA लगभग उन सभी आधी सीटों पर हार गई, जहां PM मोदी ने रैली की थी

BJP-NDA लगभग उन सभी आधी सीटों पर हार गई, जहां PM मोदी ने रैली की थी

पीएम मोदी ने 164 निर्वाचन क्षेत्रों में भाषण दिए थे, जिनमें से बीजेपी को 77 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

फातिमा खान
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>BJP-NDA लगभग उन सभी आधी सीटों पर हार गई, जहां PM मोदी ने रैली की थी</p></div>
i

BJP-NDA लगभग उन सभी आधी सीटों पर हार गई, जहां PM मोदी ने रैली की थी

(फोटो: Narendra Modi/twitter)

advertisement

BJP-NDA election result 2024: बीजेपी या एनडीए के उम्मीदवार लगभग उन आधी सीटों पर हार गए, जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2024 के लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान के तहत भाषण दिए थे. क्विंट ने उन 164 निर्वाचन क्षेत्रों यानी संसदीय सीटों का विश्लेषण किया, जहां पीएम मोदी ने सार्वजनिक बैठकें कीं और भाषण दिए और हमने पाया कि बीजेपी/एनडीए उम्मीदवार 77 सीटों पर हार गए और 87 पर जीत हासिल की.

इसमें केवल पीएम मोदी द्वारा 16 मार्च (जब आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी) से लेकर 30 मई तक के भाषण शामिल हैं, जो कि चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. भाषणों की सूची पीएम मोदी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है, इसमें रोड शो शामिल नहीं है.

बीजेपी ने उन 53 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की, जहां पीएम मोदी ने अपने चुनावी कैंपेन के तहत भाषण दिए थे, जो 2019 के लोकसभा चुनावों को देखें तो एक बड़ा नुकसान हुआ है. तब बीजेपी-एनडीए ने 85 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की थी, जहां उन्होंने प्रचार किया था. उस समय उन्होंने जिन 103 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया था, उनमें से केवल 17 सीटों पर हार का सामने करना पड़ा था.

कुछ महत्वपूर्ण सीट

BJP/NDA की हार की इस लिस्ट में राजस्थान का बांसवाड़ा शामिल है, जहां अप्रैल में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने मुसलमानों को 'घुसपैठिए' और 'अधिक बच्चे पैदा करने वाले' कहा था. विवादित भाषण में उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को संपत्ति बांटने का वादा किया है.

बीजेपी के बांसवाड़ा उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीय, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के राजकुमार रोत से 2 लाख से अधिक वोटों से हार गए. बांसवाड़ा में वोटिंग पीएम मोदी के भाषण के ठीक चार दिन बाद हुई.

पीएम मोदी ने पंजाब के विभिन्न लोकसभा सीटों - होशियारपुर, जालंधर, गुरदासपुर, पटियाला में कई सार्वजनिक बैठकें और रैलियां कीं, जिनमें से सभी सीटों पर बीजेपी हार गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी को भारी नुकसान हुआ. पार्टी राज्य की 80 सीटों में से केवल 33 सीटों पर सिमट गई, साथ ही समाजवादी पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन गई. पीएम मोदी ने पूरे यूपी में कई रैलियां कीं, जिसमें से बीजेपी मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के हाथों गाजीपुर सहित कई महत्वपूर्ण सीटें हार गईं.

यूपी के अलावा, बीजेपी और एनडीए को सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र में हुआ है, जहां पीएम मोदी ने करीब 18 रैलियां और रोड शो किए. महाराष्ट्र में, बीजेपी को सोलापुर, माधा, लातूर, धाराशिव, सहित वो सभी सीट गंवानी पड़ी, जहां पीएम मोदी ने रैली की थी.

बीजेपी की उन महत्वपूर्ण सीटों पर जीत की बात करें, जहां पीएम मोदी ने प्रचार किया था, उनमें ओडिशा की कई सीटें थीं, जहां पार्टी ने 21 में से 20 सीटें जीतीं और मध्य प्रदेश, जहां उसने सभी 29 सीटें जीतीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT