advertisement
भारतीय जनता पार्टी 42 वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है. इस मौके पर पीएम मोदी (Narendra Modi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, भगवा पार्टी राष्ट्र भक्ति के लिए समर्पित है, जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी परिवार भक्ति के लिए खड़े हैं. बीजेपी के प्रत्येक सदस्य को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि पार्टी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया और लोगों को वंशवाद की राजनीति के खतरों से समझाने में सफल रही.
पीएम मोदी ने स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज नवरात्रि की पांचवीं तिथि भी है. आज के दिन हम मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं. मां स्कंदमाता कमल पर विराजमान होती हैं और अपने दोनों हाथों में कमल थामे रहती हैं.
पीएम मोदी ने कहा, आज दलितों, पिछड़ों और किसानों के साथ ही महिलाएं बीजेपी पक्ष में मजबूती से खड़ी हैं. बीजेपी का विजय तिलक करने में सबसे आगे माताएं-बहने आती हैं. ये चुनावी घटना नहीं, सामाजिक और राष्ट्रीय जागरण है, जिसका इतिहास में विश्लेषण किया जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा, 3 दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है. वैश्विक दृष्टिकोण से देखें या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखें बीजेपी का दायित्व, बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है.
इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, सामाजिक न्याय और समरसता की है. इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचार बीज के रूप में हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी. इसलिए ये अमृत काल बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है.
स्थापना दिवस पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 42 साल के इस कार्यक्रम में आज हमें उन लोगों को भी याद करना है, जो पहले जनसंघ काल से पहले दीया लेकर चले और बाद में कमल के फूल को लेकर चले. आज इस पार्टी को यशस्वी बनाने के लिए 3-3, 4-4 पीढ़ियों ने खुद को खपा दिया. आज उनको भी याद करने का अवसर है.
उन्होंने कहा, देश में हमारे विधायकों की संख्या 1,379 है, हमारे कार्यकर्ताओं ने दिन-रात काम किया. सेवा ही संगठन है और सेवा ही हमारा लक्ष्य है. ये पार्टी गरीबों की पार्टी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Apr 2022,12:34 PM IST