बंगाल में दो तिहाई बहुमत से बनेगी BJP की सरकार: अमित शाह
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमित शाह की रैली
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
कोलकाता में
(फाइल फोटोः PTI)
✕
advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने 1 मार्च को कहा कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘’बंगाल में जब हम प्रचार करने आए थे, हमें यात्रा नहीं निकालने दी, कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजीं, 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान चली गई. मगर ममता दीदी ये सब करके आप हमें रोक पाई हो क्या? जितना जुर्म करना है कर दो बंगाल की जनता अब आपको जान चुकी है.’’
कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा
जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना. ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने वाली है
ये जो यात्रा चली है, ये रुकने वाली नहीं है. ये यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है. ये यात्रा बीजेपी के विकास की नहीं है, बल्कि ये यात्रा बंगाल के विकास की यात्रा है
ये यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है. ये यात्रा सिंडिकेट को समाप्त करने की यात्रा है. ये यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है. ये यात्रा घुसपैठ समाप्त करने की है. ये यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसके अलावा शाह ने कहा, ''बीजेपी एक अभियान लेकर निकल रही है- #AarNoiAnnay (अब और अन्याय नहीं). ये बंगाल के अंदर तानाशाही ताकतों को परास्त करने की लड़ाई है.''