मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 "मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं..." डॉ हर्षवर्धन का राजनीति से संन्यास का ऐलान

"मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं..." डॉ हर्षवर्धन का राजनीति से संन्यास का ऐलान

Dr Harshvardhan Quits Politics: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की चांदनी चौक सीट से BJP ने डॉ. हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p> "मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं..." डॉ हर्षवर्धन का राजनीति से संन्यास का ऐलान</p></div>
i

"मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं..." डॉ हर्षवर्धन का राजनीति से संन्यास का ऐलान

(फोटो: ऑल्टर्डबाय क्विंट हिंदी)

advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्‍ली के चांदनी चौक से मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने राजनीति से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. डॉ हर्षवर्धन का फैसला तब आया जब इससे एक दिन पहले बीजेपी ने चांदनी चौक से डॉ हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है. उन्‍होंने एक्‍स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि, "अब मैं अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहता हूं." बता दें कि चांदनी चौक सीट से इस बार बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया है.

"कृष्णानगर में मेरा ENT क्लीनिक मेरी वापसी का इंतजार कर रहा"

डॉ हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर के दौरान मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, जो मैंने जीते, और पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किए, इसके बाद अब मैं अपनी जड़ों की ओर वापस लौटना चाहता हूं.

उन्होंने आगे लिखा कि, "मैं हमेशा कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति की सेवा करने के प्रयास के दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय फिलॉसफी का प्रशंसक रहा हूं. तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान में आया. वे मुझे केवल इसलिए मना सके क्योंकि मेरे लिए राजनीति का मतलब हमारे तीन मुख्य शत्रुओं - गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ने का अवसर था.

उन्होंने लिखा कि, मैं तंबाकू और अल्कोहल के सेवन के खिलाफ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ और सरल और टिकाऊ जीवन शैली सिखाने के लिए अपना काम जारी रखूंगा.

उन्होंने आखरी में लिखा कि, मैं आगे बढ़ रहा हूं, मैं वास्तव में इंतजार नहीं कर सकता. मुझे वादे निभाने हैं.. और सोने से पहले मीलों चलना है!! मेरा एक सपना है.. और मैं जानता हूं कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा. कृष्णा नगर में मेरा ईएनटी क्लिनिक भी मेरी वापसी का इंतजार कर रहा है."

डॉ हर्षवर्धन दो बार मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं, कोरोना महामारी के दौर में डॉ हर्षवर्धन ही स्वास्थ्य मंत्री के पद पर थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं डॉ. हर्षवर्धन?

डॉ. हर्षवर्धन पेशे से ईएनटी सर्जन हैं, उन्हें बड़ी राजनीतिक पहचान तब मिली जब 1993 में वे पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के लिए चुने गए थे. दिल्ली विधानसभा के लिए वे लगातार चार बार चुने गए - 1998, 2003, 2008 और 2013. इसके बाद 2014 और 2019 में वे दिल्ली के चांदनी चौक से लोकसभा के लिए चुने गए.

कोरोना महामारी के दौरान डॉ हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे. महामारी के दौरान एक धड़ा जहां डॉ वर्धन की आलोचना कर रहा था तो दूसरी तरफ महामारी को बड़े से बड़े स्तर पर रोकने के लिए उनकी सराहना भी की गई.

वे दिल्ली बीजेपी के चार बार प्रदेश अध्यक्ष भी रहे इससे पहले वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं. 2007 में इन्ही के नेतृत्व में बीजेपी दिल्ली नगर निगम पर दोबारा काबिज हो पाई थी. साल 2013 में बीजेपी मे डॉ वर्धन को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी बनाया था इस समय बीजेपी ने अधिकतम सीटें जीतीं थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT