advertisement
कई बार फिसलती जुबान या पुरानी आदतों से नेता असहज स्थिति में फंस जाते हैं. ऐसी ही एक घटना मध्यप्रदेश उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हो गई.
भाषण देते-देते अचानक सिंधिया ने मंच से भीड़ के सामने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर वोट डालने की अपील कर डाली. यह घटना ग्वालियर जिले के डबरा की है, जहां इमरती देवी के पक्ष में प्रचार करने सिंधिया पहुंचे थे. कांग्रेस पदाधिकारी गौरव पंधी ने इस घटना का एक वीडियो ट्वीट किया है.
गौरव पंधी ने ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा, "सिंधिया जी कांग्रेस के लिए वोट मांगने की अपील की. पार्टी बदलने वालों के साथ ऐसा होता है. वह कितना भी खुद के साथ जुल्म करें, वह जानते हैं कि मध्यप्रदेश में आगे सिर्फ कांग्रेस ही विकास कर सकती है."
बता दें मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से 22 विधायकों ने सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ दी थी. बाद में तीन और विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी. बचे हुए विधायकों का निधन हो गया था. मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को वोट डाले जाने हैं.
पढ़ें ये भी: संडे व्यू: ‘भगवान भरोसे’ देश की माली हालत, कैसे बचेगी आजादी?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined