मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘लॉकडाउन फेल’राहुल के बयान पर BJP का जवाब,पंजाब-राजस्थान में क्यों

‘लॉकडाउन फेल’राहुल के बयान पर BJP का जवाब,पंजाब-राजस्थान में क्यों

रविशंकर प्रसाद ने कहा राहुल देश की कोरोना की लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
i
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर मेडिकल एक्सपर्ट के साथ बातचीत का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल आशीष झा और प्रसिद्ध स्वीडिश एपिडेमियोलॉजिस्ट जोहान गिसेके के साथ बातचीत की. वीडियो जारी होने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि, जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तब से राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

'भारत में 137 करोड़ आबादी में 4 हजार मौत'

रविशंकर प्रसाद ने कहा, दुनिया के 15 ऐसे देश जहां कोरोना बड़ी बीमारी बन गई है. इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा समेत कई देश शामिल हैं. इन देशों में 26 मई तक करीब 3.43 लाख लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. इनकी आबादी 142 करोड़ है. लेकिन भारत की आबादी 137 करोड़ है और हमारे देश में 4,345 लोगों की मृत्यु हुई है. 64 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. वैसे मृत्यु कहीं भी हो वो दुर्भाग्यपूर्ण है. पीएम मोदी ने लॉकडाउन करके जो देश को एकजुट किया है, ये उसी का नतीजा है.

राहुल गांधी के ‘लॉकडाउन फेल’ वाले आरोप का रविशंकर ने दिया जवाब

राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर लॉकडाउन और मजदूरों की हालातों को लेकर आरोप लगाया था. इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी का कहना है कि लॉकडाउन COVID-19 के खिलाफ कोई समाधान नहीं है. लेकिन सबसे पहले लॉकडाउन पंजाब, राजस्थान ने किया और अभी महाराष्ट्र, पंजाब ने ल़ॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था. तो क्या आप अपने मुख्यमंत्रियों को नहीं समझाते हैं या वो आपकी बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने आगे कहा,

‘राहुल गांधी ने देश का संकल्प कैसे कमजोर करने की कोशिश की इसके पांच खंड बताता हूं. नकारात्मकता फैलाना, संकट के समय राष्ट्र के खिलाफ काम करना, झूठा श्रेय लेना, कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं, गलत तथ्यों और झूठी खबरें फैलाना.’

'राहुल गांधी ने ICMR पर भी लगाया आरोप'

रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी ICMR पर भी आरोप लगाते हुए कहते हैं कि, इसके जरिए खरीदारी में गड़बड़ी हुई है. पहली बार ICMR को सफाई देनी पड़ी कि हमने ऐसी कोई खरीदारी नहीं की है. हमने न्यूनतम दामों में खरीदारी की. राहुल गांधी राजनीतिक विरोध में ऐसी संस्थाओं पर भी झूठे आरोप लगाने लगे हैं.

बता दें कि राहुल गांधी ने मेडिकल एक्सपर्ट के साथ बातचीत में भारत में आर्थिक मोर्चे पर प्रभाव, लॉकडाउन, मजदूरों की परेशानी और टेस्टिंग स्पीड जैसे मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले मंगलवार को भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 May 2020,01:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT