advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर मेडिकल एक्सपर्ट के साथ बातचीत का एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल आशीष झा और प्रसिद्ध स्वीडिश एपिडेमियोलॉजिस्ट जोहान गिसेके के साथ बातचीत की. वीडियो जारी होने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि, जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तब से राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, दुनिया के 15 ऐसे देश जहां कोरोना बड़ी बीमारी बन गई है. इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कनाडा समेत कई देश शामिल हैं. इन देशों में 26 मई तक करीब 3.43 लाख लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. इनकी आबादी 142 करोड़ है. लेकिन भारत की आबादी 137 करोड़ है और हमारे देश में 4,345 लोगों की मृत्यु हुई है. 64 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. वैसे मृत्यु कहीं भी हो वो दुर्भाग्यपूर्ण है. पीएम मोदी ने लॉकडाउन करके जो देश को एकजुट किया है, ये उसी का नतीजा है.
राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर लॉकडाउन और मजदूरों की हालातों को लेकर आरोप लगाया था. इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी का कहना है कि लॉकडाउन COVID-19 के खिलाफ कोई समाधान नहीं है. लेकिन सबसे पहले लॉकडाउन पंजाब, राजस्थान ने किया और अभी महाराष्ट्र, पंजाब ने ल़ॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था. तो क्या आप अपने मुख्यमंत्रियों को नहीं समझाते हैं या वो आपकी बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने आगे कहा,
रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी ICMR पर भी आरोप लगाते हुए कहते हैं कि, इसके जरिए खरीदारी में गड़बड़ी हुई है. पहली बार ICMR को सफाई देनी पड़ी कि हमने ऐसी कोई खरीदारी नहीं की है. हमने न्यूनतम दामों में खरीदारी की. राहुल गांधी राजनीतिक विरोध में ऐसी संस्थाओं पर भी झूठे आरोप लगाने लगे हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने मेडिकल एक्सपर्ट के साथ बातचीत में भारत में आर्थिक मोर्चे पर प्रभाव, लॉकडाउन, मजदूरों की परेशानी और टेस्टिंग स्पीड जैसे मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले मंगलवार को भी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 May 2020,01:44 PM IST