मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"ये लड़ाई सनातन-मुसलमानों के बीच", BJP पार्षद का बयान- चुनाव आयोग कहां है?

"ये लड़ाई सनातन-मुसलमानों के बीच", BJP पार्षद का बयान- चुनाव आयोग कहां है?

BJP Leader's Hate Speech: जनसभाओं में बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए मांस, मुगल और मंगलसूत्र का सहारा लिया है.

तेजस्विता उपाध्याय
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>"ये लड़ाई सनातन-मुसलमानों के बीच", BJP पार्षद का बयान- चुनाव आयोग कहां है?</p></div>
i

"ये लड़ाई सनातन-मुसलमानों के बीच", BJP पार्षद का बयान- चुनाव आयोग कहां है?

फोटो- क्विंट हिंदी 

advertisement

"ये लड़ाई सनातन धर्म और मुसलमानों के बीच है. आपको अपने धर्म की रक्षा करनी है. जैसे ये बुर्के वाले लंबी-लंबी लाइन लगाकर 100% वोटिंग करते हैं, वैसे ही आपको भी अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जाकर वोट देना है. पूरे देश में एक लड़ाई चल रही है. सभी अपने धर्म को बचा रहे हैं, आप भी अपने सनातन धर्म को बचाएं."

यह भड़काऊ भाषण दिल्ली में बीजेपी के पार्षद रवींद्र सिंह नेगी ने दिए हैं. हालांकि, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इस सांप्रदायिक भाषण को लेकर अबतक किसी तरह की कार्रवाई की खबर नहीं है.

भाषण के दो वीडियो वायरल 

दिल्ली में शनिवार, 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हुआ. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में दमखम के साथ जुटी थीं. चुनावी जनसभाओं में नेता मांस, मुगल और मंगलसूत्र , जैसे शब्दों के सहारा लेकर वोट हासिल करने में लगे ही थे कि इस कड़ी में पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद रवींद्र सिंह नेगी (Ravindra Singh Negi) का दो वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में वह सांप्रदायिक भाषण देते नजर आ रहे हैं.

23 मई, गुरुवार - तड़के सुबह नेगी प्रचार के लिए पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर स्थित एक पार्क में पहुंचे. पार्क में मौजूद लोगों से नेगी ने मुलाकात की और फिर भाषण देने लगे. अपने भाषण में उन्होंने कहा,

"ये लड़ाई अब सनातन धर्म और मुसलमानों के बीच में है. आपको मैं अब यह साफ तौर पर बता रहा हूं. सभी अपने धर्म की रक्षा कर रहे हैं. आप सभी लोग हिंदू हो.. अपने सनातन धर्म की रक्षा स्वयं करो.. अपने घरों से बुजुर्गों, बच्चों को ले जाकर वोट दिलवाओ. ये बुरकेवाले काला बुरका पहन कर, लंबी-लंबी लाइने लगा कर 100 फीसदी वोट देते हैं. आप भी अपना 100 फीसद वोट दो. केजरीवाल और इंडी (इंडिया) गठबंधन के लोग सरेआम खुलकर कह रहे हैं कि उनकी सरकार आने के बाद अगर हिंदुओं के पास दो घर है तो एक घर वह मुसलमानों को दे देंगे."

21 मई, मंगलवार - पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में पटपड़गंज विधानसभा में सभा आयोजित हुई. रवींद्र सिंह नेगी वहां मौजूद थे. यहां भी अपने भाषण में नेगी ने विरासत टैक्स का झूठा प्रचार किया. नेगी ने 'कभी पेश नहीं किए गए' विरासत टैक्स (Inheritance tax) को एक तरीका बताया, जिसके सहारे "लोगों की दौलत छीन कर मुसलमानों को दे दी जाएगी." नेगी ने उसी एजेंडे और झूठ को आगे बढ़ाया है जो इनकी पार्टी के कई नेता बोलते आ रहे हैं.

रवींद्र सिंह नेगी ने अपने पक्ष में क्या कहा?

दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. क्विंट हिंदी ने रवींद्र सिंह नेगी से वीडियो की पुष्टि करने के लिए कहा तो उन्होंने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ वायरल वीडियो में अपने बयानों को स्वीकारा.

क्विंट हिंदी ने नेगी से जब इन बयानों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा,

"मैंने जो कहा उस बात में कोई झूठ नहीं है. यह बातें तो साफ-साफ कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लिखी हुई हैं. अगर उनकी सरकार आती है तो वह हमारी संपत्ति अपने पसंदीदा लोगों को दे देंगे. प्रधानमंत्री तो हर रोज अपने रैलियों में इस बात को कहते हैं."

नवरात्री में मीट दुकान बंद करवाने पहुंचे थे नेगी

इससे पहले नेगी का एक और वीडियो वायरल हुआ था. नेगी ने साल 2023 में नवरात्री के मौके पर मांस विक्रेताओं को अपनी दुकानें बंद करने के लिए मजबूर किया था. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में, रविंदर सिंह नेगी को एक पुलिसकर्मी और कुछ लोगों के साथ नवरात्रि के अवसर पर मांस, चिकन और मछली विक्रेताओं को दुकानें बंद करने के लिए दबाव बनाते देखा गया था.

मनोज तिवारी के समर्थन में दिया गया भाषण

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और खुद को बीजेपी नेता कहने वाले जय भगवान गोयल (Jai Bhagwan Goyal) का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जय भगवान गोयल खुद को बीजेपी का सीनियर लीडर बताते हैं. 

उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में 23 मई, गुरुवार को एक जनसभा आयोजित हुई जिसमें गोयल कमोबेश नेगी जैसा ही भाषण देते हुए सुने गए. वीडियो में गोयल ने कहा,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"यहां वोट जिहाद की बातें कर रहे हैं. इन्होंने नया नारा दे दिया है 'वोट जिहाद'. वोट जिहाद है कि ये सारे टोपी वाले.. ये सारे बुर्के वाली इकट्ठा होकर सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पर लाइन लगा लें. जब हमारी हिंन्दू माताएं-बहनें वोट देने जाएं और लंबी कतार देखें तो वापस चली आएं. इनकी मंशा है कि हिंदू वोट ही ना डाल पाएं"

क्विंट हिंदी ने गोयल से बात कर इस वीडियो की पुष्टि की. अपना पक्ष रखते हुए गोयल ने कहा कि उन्होंने जनसभा में वही कहा जो उन्होंने पहले सुना और देखा है. गोयल ने कहा कि उनका भाषण कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुत्रवधू का मुसलमानों को किए आवाहन का जवाब था.

जय भगवान गोयल ने कहा,

"सलमान खुर्शीद की पुत्रवधू ने मुसलमानों का आवाहन किया और उन्हें वोट जिहाद करने के लिए प्रेरित किया. मैंने हिंदूओं को भारी संख्या में वोट देने का आवाहन कर के उसका जवाब दिया है. हमारी सभी हिंदू माताएं-बहनें भगवा पट्टा पहनकर घर से निकलें, जय श्री राम का नारा लगाते हुए ढोल नगाड़े के साथ आएं तो अपने आप जो यह टोपी और बुर्के वाले बूथों पर कब्जा कर के बैठे हैं.. वो किनारे होंगे और हिंदू अपना वोट डालेगा. हम अब कोई जिहाद नहीं सहेंगे और क्यों सहें?"

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी व समाजवादी पार्टी की नेता मारिया आलम खान के खिलाफ 29 अप्रैल को एक जनसभा में 'वोट जिहाद' की अपील करने को लेकर मामला दर्ज किया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने कहा कि मारिया ने धर्म के आधार पर वोट मांगने की कोशिश करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

मारिया पर IPC की धारा 295-ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और 188 (किसी लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

हालांकि, मारिया आलम खान के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई हुई लेकिन प्रशासन रविंद्र सिंह नेगी और जय भगवान गोयल के सांप्रदायिक भाषणों पर अबतक शांत है.

धर्मनिरपेक्ष चुनाव प्रकरण सुनिश्चित करने वाली चुनाव आयोग ने भी अबतक इन मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस ने मामले पर कोई संज्ञान लिया है या नहीं, इसके लिए हमने स्थानीय पुलिस को संपर्क किया है. जानकारी मिलने पर कॉपी को अपडेट किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT