मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी की नसीहत का असर नहीं,BJP के बयानवीरों के बिगड़े बोल जारी

पीएम मोदी की नसीहत का असर नहीं,BJP के बयानवीरों के बिगड़े बोल जारी

यूपी में नहीं थम रहे बीजेपी नेताओं के विवादित बयान

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत BJP नेताओं को रास नहीं आ रही है
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत BJP नेताओं को रास नहीं आ रही है
(फोटो: क्विंट)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नेताओं को संयमित भाषा की नसीहत दे रहे हैं, लेकिन उनकी सलाह बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रही है. इधर, विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है. बावजूद इसके बीजेपी नेताओं के विवादित बयान रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे संगठन और सरकार दोनों के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है और विपक्ष को ताकत मिल रही है.

बीजेपी के ललितपुर से विधायक रामरतन कुशवाहा के विवादित बयान से सूबे की राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी सांसद अनुराग शर्मा के सम्मान कार्यक्रम के दौरान सरकारी कर्मचारियों को लेकर उन्होंने ऐसा बयान दिया कि पार्टी नेताओं के लिए उस पर जवाब देना मुश्किल हो रहा है.

कुशवाहा का SP-BSP के नेताओं पर आरोप

कुशवाहा यहीं चुप नहीं हुए, उन्होंने कहा, "SP-BSP की मानसिकता के अधिकारी हैं, जिन्होंने चुनाव के समय भी बदतमीजी की थी. हमारे कार्यकर्ता को हड़काया था." उन्होंने आगे कहा कि उनके पास ऐसे पुलिस और राजस्व कर्मचारियों के बारे में सूचना है और वे अभी सतर्क हो जाएं. BJP नेता के इस बयान के बाद उनकी चारों ओर आलोचना हो रही है.

अभी प्रदेश में जो सरकारी कर्मचारी हैं, अगर महीने-दो महीने में ठीक नहीं होते हैं और हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते तो मैं कहता हूं कि जूता उतारिए और मारिए, क्योंकि एक सीमा होती है बर्दाश्त करने की.
रामरतन कुशवाहा, भाजपा विधायक.

ममता पर भी हुई टिप्पणी

अभी यह मुद्दा शांत भी नहीं हुआ था कि बलिया से विधायक सुरेंद्र विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बयान देकर एक बखेड़ा कर दिया. ममता की तुलना लंकिनी से कर दी. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ममता ने जो संस्कार प्रस्तुत किए थे, उससे स्पष्ट हो गया था कि उनका व्यवहार मर्यादित और संस्कारिक नहीं था.

श्रीराम के नारे पर BJP और TMC में चल रहे घमासान के बीच सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इंसान के रूप में ममता बनर्जी बेकार हैं. अब लंकिनी का नाश होगा और वहां (पश्चिम बंगाल में) विभीषण का राज होगा. बंगाल में BJP ममता के विरोधियों की तलाश कर रही है. तृणमूल कांग्रेस के 10-20 विधायक BJP से मिल भी चुके हैं. उसमें से असली विभीषण तलाशा जाएगा. राम उसका राज्याभिषेक करेंगे.

इस दौरान सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साल 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. पूरी संभावना है कि साल 2024 में भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साक्षी महाराज की विवादितमुलाकात

उन्नाव सीट से सांसद साक्षी महाराज यूं तो अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित हैं, लेकिन इस बार वह ‘विवादित’ मुलाकात के लिए सुर्खियों में हैं. साक्षी महाराज रेप के आरोप में बंद उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में मिलने पहुंच गए. सेंगर पर गैंगरेप और पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप है. साक्षी महराज ने कहा-

“हमारे यहां के बहुत ही यशस्वी और लोकप्रिय विधायक कुलदीप सेंगर जी काफी दिन से यहां हैं. चुनाव के बाद उन्हें धन्यवाद देना उचित समझा तो मिलने आ गया.”

साक्षी महराज की ये मुलाकात इसलिए इतनी सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि साल भर पहले उन्नाव का वह दुष्कर्मकांड देश-दुनिया में काफी चर्चित हुआ था, जिसमें मुख्य आरोपी कुलदीप सेंगर बनाए गए थे.

इसके पहले भी साक्षी महराज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि ममता का नाम सुनने के बाद हिरण्यकश्यप की याद आ जाती है. जैसा हिरण्यकश्यप के शासन में था, वैसा सब कुछ ममता बनर्जी ने किया और जितना जल्दी हो पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त किया जाए.

प्रधानमंत्री मोदी की नेताओं को नसीहत

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी चुने गये सांसदों को नसीहत देते हुए कहा था कि पेपर में फोटो छपने और टीवी पर दिखाई देने की इच्छा से बचना चाहिए. उन्होंने सांसदों को नसीहत दी कि टीवी के माइक सामने देखते ही कुछ भी ना बोलें, क्योंकि इससे पार्टी को बहुत नुकसान होता है. प्रधानमंत्री मोदी की बात को चंद दिन ही बीते कि BJP के कुछ नेताओं ने इस तरह के विवादित बयान दे दिए.

BJP के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बारे में पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी के नेता अपनी भाषा की सीमा को ना लांघे और जो इसका पालन नहीं करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि BJP के संविधान में अनुशासन समिति भी दी गई शिकायतों पर विचार करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT