मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश ने बिहार से बाहर बीजेपी को कहा-गुडबाय, ममता बोलीं- थैंक्यू

नीतीश ने बिहार से बाहर बीजेपी को कहा-गुडबाय, ममता बोलीं- थैंक्यू

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को शुक्रिया कहा है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
बिहार से बाहर JDU का NDA के साथ नहीं आने पर ममता ने कहा-थैंक्यू
i
बिहार से बाहर JDU का NDA के साथ नहीं आने पर ममता ने कहा-थैंक्यू
(फोटो: जेडीयू)

advertisement

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को शुक्रिया कहा है. ममता का कहना है उन्हें पता चला है कि नीतीश कुमार बिहार के बाहर एनडीए के गठबंधन में नहीं होंगे.

मैं नीतीश को बधाई देती हूं. उन्हें शुक्रिया.
ममता बनर्जी, सीएम, ममता बनर्जी

दरअसल, रविवार को जेडीयू ने ऐलान किया है कि वो बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं होगी. पार्टी ने ये भी कहा कि वो जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में अकेली चुनाव लड़ेगी. जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक के बाद इस फैसले का ऐलान किया गया. इसी फैसले को लेकर ममता बनर्जी ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को बधाई दी है.

कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है!

हालिया लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की धुर विरोधी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए ने चुनाव लड़ा था. चुनाव बाद ही जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की कंपनी ने ममता बनर्जी के लिए रणनीति तैयार करने का फैसला किया है. सवाल तो उठेंगे ही. इसके बाद पार्टी ने कहा कि प्रशांत किशोर की कंपनी का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर से मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, "कोई पार्टी में रह के पार्टी के खिलाफ काम नहीं कर सकता. अब वह बंगाल में क्या करेंगे, वह खुद बताएंगे. खुद ही सोच लेंगे, निर्णय लेंगे.’’ उन्होंने यह भी कहा था कि प्रशांत किशोर के अन्य दलों के लिए काम करने से मीडिया में भ्रम की स्थिति बन रही है.

बीजेपी-जेडीयू के अपने अलग-अलग मुद्दे!

बिहार के बाहर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव न लड़ने के फैसले से पहले भी बीजेपी-जेडीयू के बीच कई मुद्दों पर अनबन दिखी. सबसे पहले पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले जेडीयू ने सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया. इसके बाद 2 जून को बिहार सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ लेकिन बीजेपी को इससे बाहर रखा गया. अब नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू ने रविवार को कहा कि वह बिहार के बाहर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा नहीं होगी और पार्टी चार राज्यों में अपने दम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT