मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP की नई लिस्ट, UP में 9 सांसदों का टिकट कटा, मेनका गांधी पर भरोसा-बेटे वरुण साइडलाइन

BJP की नई लिस्ट, UP में 9 सांसदों का टिकट कटा, मेनका गांधी पर भरोसा-बेटे वरुण साइडलाइन

Uttar Pradesh Lok Sabha Candidates: वरुण गांधी को टिकट नहीं मिला लेकिन उनकी मां मेनका गांधी पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

पीयूष राय
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Lok Sabha Election 2024 BJP</p></div>
i

Lok Sabha Election 2024 BJP

(Photo- Altered By Quint Hindi)

advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से 24 मार्च को घोषित 111 प्रत्याशियों की लिस्ट में 13 नाम उत्तरप्रदेश से हैं. इसमें जिस प्रत्याशी के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वह हैं अरुण गोविल. भारतीय टेलीविजन का एक जाना माना चेहरा और धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को पार्टी ने मेरठ से मैदान में उतारा है.

इस लिस्ट में पार्टी के कई प्रमुख नेताओं का टिकट कटा है जिनमें मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, गाजियाबाद से रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, बरेली से संतोष गंगवार, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी शामिल हैं.

पार्टी द्वारा जारी 13 सीटों पर प्रत्याशियों की बात करें तो इसमें 9 सांसदों का टिकट कटा है. 2019 में चुनाव हारने वाले राघव लखनपाल और सर्वेश सिंह को क्रमशः सहारनपुर और मुरादाबाद से दोबारा मौका मिला है. इस लिस्ट में सुल्तानपुर से मेनका गांधी और अलीगढ़ से सतीश गौतम सिर्फ दो ऐसे मौजूदा सांसद हैं जिन पर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है.

मां पर भरोसा, बेटे का टिकट कटा

पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी कर सुर्खियों में रहनेवाले वरुण गांधी की जगह बीजेपी ने यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से टिकट दिया है.

इससे पीलीभीत का चुनाव अब रोचक हो गया है. वहां INDIA गठबंधन की तरफ से एसपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार मैदान में हैं तो वहीं अब बीजेपी की तरफ से मंत्री जितिन प्रसाद मोर्चा संभालेंगे. हालांकि पार्टी ने वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को उनके सुलतानपुर सीट पर एक बार फिर मौका दिया है.

वहीं अगर टिकट कटने वाले दूसरे बड़े नामों की बात करें तो उनमें रिटायर्ड जनरल वीके सिंह भी शामिल हैं. आधिकारिक लिस्ट आने के कुछ घंटे पहले ही गाजियाबाद सांसद वीके सिंह ने बताया कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उनकी जगह अब गाजियाबाद से विधायक और पूर्व राज्य मंत्री अतुल गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा गया है. सूत्रों की माने तो इस सीट पर दावेदारों के नाम में कवि कुमार विश्वास का नाम भी शामिल था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में बीजेपी ने बहुत कम बदलाव किए थे और पुराने चेहरे पर ही दांव लगाया. लेकिन 13 प्रत्याशियों की जारी ताजी लिस्ट में कई फेरबदल किए.

स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट भी कट गया है. उनकी जगह पार्टी ने दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. इस सीट पर INDIA गठबंधन की तरफ से एसपी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव की बतौर प्रत्याशी पहले ही घोषणा हो चुकी है.

पार्टी ने बाराबंकी सीट पर भी बदलाव किया है. यहां के सांसद उपेंद्र सिंह रावत का पार्टी द्वारा घोषित पहले लिस्ट में बतौर प्रत्याशी नाम था.

नाम के अधिकारिक घोषणा के कुछ दिनों सांसद उपेंद्र सिंह रावत का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसको लेकर सांसद उपेंद्र रावत ने यह सफाई दी थी कि वीडियो AI और Deep Fake की मदद से उन्हें बदनाम करने के लिए बनाया गया है. बीजेपी द्वारा जारी ताजा लिस्ट में उपेंद्र रावत की जगह पूर्व विधायक राजरानी रावत को टिकट दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT