मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नारायण राणे बोले- 'ममता बनर्जी के PM बनने में कोंकण से कश्मीर जितनी दूरी'

नारायण राणे बोले- 'ममता बनर्जी के PM बनने में कोंकण से कश्मीर जितनी दूरी'

Narayan Rane ने कहा- शिवसेना फिलहाल सत्ता का आनंद उठा रही है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>नारायण राणे</p></div>
i

नारायण राणे

(फोटो: IANS)

advertisement

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को लेकर बयान देने के मामले में गिरफ्तार हुए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे अब ठाकरे सरकार पर जमकर हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर शिवसेना पर आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. साथ ही उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर भी जमकर हमला बोला. इसके अलावा नारायण राणे ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पीएम उम्मीदवार बनने की खबरों पर भी जवाब दिया और इसे नामुमकिन बता दिया.

संजय राउत करेंगे शिवसेना का पतन- राणे

नारायण राणे ने ममता बनर्जी को लेकर कहा कि, कोंकण और कश्मीर के बीच जितनी दूरी है, उतनी ही ममता बनर्जी और उनके प्रधानमंत्री बनने के बीच में है. बता दें कि 2024 के लिए विपक्ष एक एजेंडा तैयार कर रहा है, जिसके तहत किसी एक नेता को आगे कर पूरा विपक्ष चुनाव में उतरेगा. इसी के तहत ममता बनर्जी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

नारायण राणे ने शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को जवाब देते हुए कहा कि, संजय राउत बिना किसी मतलब के बोलते हैं. विनायक और संजय राउत शिवसेना को पतन की तरफ ले जाने का काम करेंगे.

शिवसेना पर हमला जारी रखते हुए राणे ने कहा कि, जो शिवसैनिक मेरे घर के आगे प्रदर्शन करने आए थे पुलिस ने उनका स्वागत किया. पिछले दो साल में शिवसेना ने कोंकण क्षेत्र को कुछ भी नहीं दिया. वो सोचते हैं कि अगर मेरे खिलाफ एक्शन लेंगे तो मैं डर जाऊंगा. लेकिन हमारी यात्रा सफल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सत्ता का आनंद उठा रही है शिवसेना- केंद्रीय मंत्री

अपने बयान को लेकर नारायण राणे ने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा. राणे ने कहा कि, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. शिवसेना सत्ता का मजा ले रही है. महाराष्ट्र कोरोना मामलों में नंबर 1 पर है. कोरोना के दौरान उन्होंने कोई भी एक्शन नहीं लिया. सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ, दिशा सालियान का रेप और हत्या हुई. लेकिन दोषी आज भी खुले घूम रहे हैं.

बता दें कि नारायण राणे महाराष्ट्र में अपनी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. जिसमें केंद्रीय मंत्री बनने पर वो लोगों का आशीर्वाद लेने निकले हैं. इसी यात्रा के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के कान के नीचे लगाने वाला विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ घंटे बाद कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. फिलहाल हाईकोर्ट ने 17 सितंबर तक उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT